featured देश

मसूरीः120वें इंडक्शन ट्रेनिंग कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

कोविंद मसूरीः120वें इंडक्शन ट्रेनिंग कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

मसूरीः120वें इंडक्शन ट्रेनिंग कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने राष्ट्रपति से की मुलाकात!

लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन,

मसूरी में पदोन्नत कर आईएएस बनाए गए राज्य लोक सेवा के अधिकारियों के

एक समूह ने 120वें इंडक्शन ट्रेनिंग कार्यक्रम में हिस्सा लेने

के बाद भारत के राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से आज ‘’3 अगस्त 2018’’ को राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की।

 

कोविंद मसूरीः120वें इंडक्शन ट्रेनिंग कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने राष्ट्रपति से की मुलाकात
मसूरीः120वें इंडक्शन ट्रेनिंग कार्यक्रम के प्रतिभागियों ने राष्ट्रपति से की मुलाकात

 

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण ने प्रतिष्ठित इंडिया प्राइड अवार्ड 2017-18 जीता

 राष्ट्रपति ने कहा कि अखिल भारतीय सेवा देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है

बता दें कि सिविल सेवा के अधिकारियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा

कि अखिल भारतीय सेवा देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।

जिससे देश की अर्थव्यवस्था में इजाफा होता है।

राष्ट्रपति ने कहा इसमें कोई संदेह नहीं है कि राष्ट्र निर्माण में इन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

लेकिन हमें आत्म अवलोकन और स्वयं की आलोचना करनी होगी। जिससे सिविलि सेवाओं में निरंतर सुधार हो सके।

अधिकारियों को अपने व्यक्तिगत आचरण में आदर्श मॉडल बनना चाहिए

राष्ट्रपति ने कहा कि लोक सेवक के रूप में सिविल सेवा अधिकारियों को अपने व्यक्तिगत आचरण में आदर्श मॉडल बनना चाहिए। भारत और हमारे समाज की विविधता के प्रति उनके आचरण, ईमानदारी और अखंडता, नम्रता और संवेदनशीलता से कोई समझौता नहीं हो सकता है।

पहाड़ों की रानी मसूरी में मूसलाधार बारिश के चलते जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त

सभी अधिकारी भारत के लोगों की सेवा के लिए काम करते हैं

राष्ट्रपति ने कहा कि सभी अधिकारी भारत के लोगों की सेवा के लिए काम करते हैं।

कुछ लोगों को अन्य की तुलना में सरकारी सहयोग की ज्यादा जरूरत होती है।

लोक सेवकों को अपने देश के कमजोर नागरिकों जो आर्थिक सामाजिक

और राजनीतिक रूप से वंचित लोगों की सेवा में अपनी ऊर्जा लगाने की आवश्यकता है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

बद्रीनाथ धाम में कपाट खुलने के बाद 116 लोगों के नाम की पूजा हुई

Shubham Gupta

चुनाव आयोग को धृतराष्ट्र बोल फंसे केजरीवाल, भाजपा ने दर्ज कराया केस

kumari ashu

पेट्रोल चोरी: भारत पेट्रोलियम ने 11 पंपों के लाइसेंस किए रद्द

Pradeep sharma