featured यूपी

पेट्रोल चोरी: भारत पेट्रोलियम ने 11 पंपों के लाइसेंस किए रद्द

petro पेट्रोल चोरी: भारत पेट्रोलियम ने 11 पंपों के लाइसेंस किए रद्द

सूबे में सत्ता पलट होने के बाद योगी सरकार लगातार एक्शन में है। ऐसे में पेट्रोल चोरी मामले में सूबे में लगातार कार्रवाई चल रही है जिसके बाद पेट्रोल चोरी में भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने 11 पेट्रोल पंपों के लाइसेंस को निरस्त कर दिया है। पेट्रोल पंपों में इलेक्ट्रानिक चिप के जरिए पेट्रोल की धांधलेबाजी की जाती थी। ऐसे में कार्रवाई करते हुए सभी कंपनी ने सभी पेट्रोल पंपों को कवर कर लिया है। आए दिन सूबे के अलग अलग जिलों से डिस्पेंसर यूनिट में चिप लगाकर रिमोट के जरिए पेट्रोल की चोरी करने की शिकायतें सामने आने के बाद इस कार्रवाई को तेज कर दिया गया। जिसके बाद 5 पेट्रोल पंपों की लीडरशिप को रद्द कर दिया गया।

राजधानी लखनऊ में एसटीएफ टीम ने 7 पेट्रोल पंप पर छापेमारी की थी। ऐसे में एसटीएफ की टीम को इन पेट्रोल पंपों से इलेक्ट्रोनिक चिप के जरिए तेल चोरी का भंडाफोड़ किया गया। जिसके बाद पेट्रोल की चारी में की जाने वाली कार्रवाई को और भी ज्यादा तेज कर दिया गया है। ऐसे में दो कंपनियों ने रत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और आईओसी ने पांच पेट्रोल पंपों को अपने कब्जे में लिया है।

petro पेट्रोल चोरी: भारत पेट्रोलियम ने 11 पंपों के लाइसेंस किए रद्द

भारत खबर से खास बातचीत में बीजेपी विधायक संगीत सोम ने कहा कि ‘सूबे में सत्ता पलटने के साथ ही योगी सरकार एक्शन में हैं ऐसे में लगातार पेट्रोल चोरी की शिकायते सामने आने के बाद सरकार के कहने पर एसटीएफ ने कार्रवाई की है’ उन्होंने बताया कि ‘पेट्रोल चोरी होना काफी अहम मुद्दा है और इस पर सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है’ संगीत सोम ने कहा कि ‘पेट्रोल चोरी होना लोगों से धोखाधड़ी करना है और इस पर सख्त कार्रवाई की जरूरत है, कार्रवाई करने के बाद अंत में परिणाम आने के बाद जिस भी युवक का नाम सामने आएगा उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी’ संगीत सोम ने कहा कि ‘एसटीएफ की कार्रवाई में जिसका भी नाम सामने आया है बेशक से वह किसी भी पद पर बैठा हो उस पर कार्रवाई करने से सरकार पीछे नहीं हटेगी’

निरस्त किए गए पेट्रोल पंपों में रत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने चार और आईओसी ने एक पंप की लीडरशिप को निरस्त किया है। राजधानी लखनऊ में 2 पेट्रोल पंप, कन्नौज, बहराइच, बाराबंकी में एक एक पेट्रोल पंप शामिल है जिन्हें रत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने अपने अंडर में लिया है। आपको बता दें कि पेट्रोल में धांधलेबाजी डिस्पेंसर मशीन में इलेक्ट्रानिक चिप लगाकर की जाती है। पेट्रोल चोरी करने के लिए डिस्पेंसर मशीन में डाले गए सॉफ्टवेयर में बदलाव करने के बाद इससे जुड़े कीपैड में छेड़छाड़ की जाती है। इस पूरी प्रक्रिया के बाद पेट्रोल चोरी करने का खेल खेला जाता है। वही लगातार बढ़ रही पेट्रोल चारी की शिकायतों के बाद एसटीएफ की टीम ने सख्ती दिखाई और पेट्रोल पंपों पर छापेमारी की। जिसके बाद इस धंधे पर से पर्दा उठ गया।

देश में ऐसे कई सारे पेट्रोल पंप हैं जोकि पुरानी तकनीक पर काम करते हैं। पुरानी तकनीक के कारण पेट्रोल चोरी करने में बेहद ही आसानी होती है। नियमों के मुताबिक बात की जाए तो पेट्रोल डालने की मशीन में कुछ भी दिक्कत आती है तो पेट्रोल कंपनी के मैकेनिक ही उसे ठीक करते हैं लेकिन नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पंपों के मालिक प्राइवेट कंपनियों से इस मशीन को ठीक कराते हैं। जिस कारणवश मशीनों में छेड़छाड़ कर ली जाती है। ऐसे में लोगों को अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाते वक्त अपनी गाड़ी की माइलेज का ध्यान रखना चाहिए

WhatsApp Image 2017 05 24 at 11.43.49 AM 3 पेट्रोल चोरी: भारत पेट्रोलियम ने 11 पंपों के लाइसेंस किए रद्दPradeep Sharma

Related posts

शाही इमाम की अपील, सपा के अलावा दूसरा विकल्प तलाशें मुस्लिम

Rahul srivastava

भूमि पूजन से पहले येलो सीटी में तब्दील हुई अयोध्या, हर दीवार छाए भगवान राम..

Rozy Ali

Share Market Today: शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 63 हजार के नीचे लुढ़का

Rahul