लाइफस्टाइल पर्यटन

मसूरी में ले स्विट्जरलैंड का मजा, दिखती है ये अनोखी चीज

28 8 मसूरी में ले स्विट्जरलैंड का मजा, दिखती है ये अनोखी चीज

नई दिल्ली। अगर आप स्विट्जरलैंड का मजा लेना चाहते हैं तो हम आपक भारत में ही स्विट्जरलैंड का मजा दिलाने वाली जगह के बारे में बताने जा रहे हैं।
पूरी दुनिया में पहाड़ों की रानी के नाम से प्रख्यात उत्तराखण्ड के मसूरी का नजारा देखने लायक होता है। मसूरी का ये नजारा लोगों को अपनी ओर खींचता है। बाग-बगीचे, झरने और फूलों की वादियां के अलावा इस शहर को मशहूर बनाती है तो विंटरलाइन। पहा़डों और आकाश के बीच रात को बनती एक लंबी लाल-पीली लाइन को देखने के लिए देश के अलावा विदेशों से पर्यटक यहां आते हैं। इस पीली लाइन की सबसे खास बात यह है कि भारत के अलावा यह नजारा स्विट्जरलैंड में देखने को मिलता है।

28 8 मसूरी में ले स्विट्जरलैंड का मजा, दिखती है ये अनोखी चीज
क्या है विंटरलाइन

मालरोड के दूनघाटी में दिखने वाली सीधी लाल-पीली रेखा को ही वैज्ञानिक और आम भाषा में विंटरलाइन कहा जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि धरती में उठने वाली धूलकण का जब शाम के समय आकाश से मिलन होता है तब सूर्य की रोशनी चमक उठती है। धरती में उठने वाले धूलकण जितने ज्यादा अधिक होंगे, विंटरलाइन उतनी ही ज्यादा गहरी दिखाई देगी। पूरे साल में यह लाइन अक्टूबर से जनवरी माह के शुरूआती दिनों में दिखाई देती है।

स्विट्जरलैंड और मसूरी की विंटर लाइन दुनिया में मशहूर है। वुडस्टॉक में आयोजित राइटर्स फेस्टिवल में विंटर लाइन फाउंडेशन का अहम योगदान रहता है। जिसे देखने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं।

पर्यटकों की संख्या को देखते हुए हर साल मसूरी में एक विंटरलाइन कार्निवाल का आयोजन किया जाता है। यह कार्निवाल 25 से 30 दिसंबर तक चलता है, जिसमें पर्य़टक स्थानीय लोकसंस्कृति से रूबरू होते है।

पर्यटन की बाकी खबरों के लिए यहां पढ़ें: 
 देश का सबसे खतरना पर्यटन स्थल जहां दर्शकों को कड़ी सुरक्षा में ही घूमना होता है।
56 ऐसे देश जिनमें वीजा लगवाए बिना ही घूमने जा सकते हैं, जानें  विदेशी पर्यटन से जुड़ी खास बातें 

Untitled 268 मसूरी में ले स्विट्जरलैंड का मजा, दिखती है ये अनोखी चीज

Mohini Kushwah

Related posts

अगर चाहिए डार्क सर्कल्स से छुटकारा तो अपनाए यह तरीके

kumari ashu

हिल स्टेशन और बाजारों में बेकाबू हुई भीड़, सरकार ने जताई चिंता, राज्य सरकारों को लिखा पत्र

Rahul

सर्दियों के मौसम में कुछ इस तरह रहें फिट

Anuradha Singh