September 8, 2024 2:08 am
featured देश हेल्थ

Corona Case In India: देश में कोरोना के 1033 केस दर्ज, 43 लोगों की मौत

corona 1 Corona Case In India: देश में कोरोना के 1033 केस दर्ज, 43 लोगों की मौत

Corona Cases In India: देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में आज बढ़ोतरी दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1033 नए केस सामने आए हैं और 43 लोगों की मौत हो गई। कल कोरोना के 1086 केस दर्ज किए गए थे और 71 लोगों की मौत हुई थी. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है।

एक्टिव केस घटकर 11 हजार 639 हुए
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 11 हजार 639 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 21 हजार 530 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 24 लाख 97 हजार 567 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में अबतक कोरोना से 4 करोड़ 30 लाख 31 हजार 958 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

अबतक 185 करोड़ से ज्यादा लोगों को दी गईं कोरोना डोज
राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की 185 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं। कल 15 लाख 37 हजार 314 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 185 करोड़ 20 लाख 72 हजार 469 डोज़ दी जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें :-

Rajasthan: उदयपुर के केवड़ा की नाल के जंगल में लगी आग, बुझाने के प्रयास जारी

Related posts

दैनिक राशिफल: जानिए सितारों के अनुसार कैसे करें अपने दिन की शुरुआत

Aditya Mishra

आपातकाल का क्या परिणाम भुगतना पड़ा कांग्रेस और इंदिरा को?

Rani Naqvi

रेलवे काम का अच्छा माहौल देने को प्रतिबद्ध : प्रभु

Rahul srivastava