featured देश भारत खबर विशेष

बाल दिवस विशेष: उज्जवल भविष्य के लिए बच्चों को इन 5 आदतों से रखें दूर

GFDHH बाल दिवस विशेष: उज्जवल भविष्य के लिए बच्चों को इन 5 आदतों से रखें दूर

नई दिल्ली : आज हम आपको बाल दिवस पर कुछ विशेष बाते इस लेख के जरिए बताने जा रहे हैं कि आप अपने बच्चे के साथ कैसा बर्ताव और कैसे ख्याल रखें। सभी माता पिता की यह चाहत होती है कि उनके बच्चे का भविष्य बेहतर और उज्जवल बने। जिसके लिए वो लगातार हर संभव कोशिश भी करते रहते हैं। अगर आप भी हर माता-पिता की तरह बचपन से ही अपने बच्चे की सफलता को पक्का कर लेना चाहते हैं तो उनमें अभी से ये पांच आदतें विकसित करें।

GFDHH बाल दिवस विशेष: उज्जवल भविष्य के लिए बच्चों को इन 5 आदतों से रखें दूर

आपको बता दें कि ऐसी ही इच्छा चाचा नेहरू की भी रहती थी। बच्चों की उन्नति के लिए चाचा नेहरू ने कई काम किए। आप भी अपने बच्चे के भविष्य को सुरक्षित और सफल बनाना चाहते हैं तो इस बाल दिवस बच्चों से ये 5 वादे जरूर ले लें।

टीवी कम देखें

बच्चे आजकल टीवी पर पूरा-पूरा दिन सिर्फ कार्टून या फिल्में ही देखते रहते हैं। उनकी आउटडोर एक्टिविटी कम होने की वजह से उनके शरीर का विकास भी ढंग से नहीं हो पाता है। इस बाल दिवस पर बच्चों से कहें कि वो टीवी पर ध्यान देने की जगह खेलकूद  की तरफ अपनी रुचि बढ़ाएं।

शेयरिंग की डालें आदत

बच्चों के साथ आए दिन होते अपराधों के प्रति सजगता बरतते हुए उनसे वादा लें कि वो स्कूल, कॉलेज या दोस्तों की सभी बातें आपके साथ जरूर शेयर करेंगे। बच्चों से कहे कि आप उनके दोस्त हैं और अपने दोस्त से कुछ भी छिपाना अच्छी बात नहीं है। इस तरह आप अपने बच्चे के साथ किसी तरह की कोई अनहोनी होने से बचा सकते हैं।

मोबाइल को समझे दुश्मन

आजकल बच्चों के लिए मोबाइल किसी लत से कम नहीं है। सारा दिन मोबाइल में घुसकर बच्चे तरह तरह की एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते रहते हैं। हाल ही में ब्लू व्हेल नाम के एक गेम ने कई बच्चों की जान ले ली। वक्त और आंखें खराब करने वाले इस दुश्मन से बच्चों को दूर रखने के लिए उनसे वादा लें कि वो आपकी गैरमौजूदगी में कभी इसे हाथ नहीं लगाएंगे।

अनजान व्यक्ति से नहीं करूंगा बात

बच्चे को समझाए कि वो सड़क पर मिले किसी अनजान व्यक्ति से बात न करे। उसे बताएं कि अनजान व्यक्ति जैसे गार्ड, ड्राइवर, मेड, माली सभी लोगों से संभावित दूरी बनाकर रखे। क्योंकि आज कल इस तरह की घटनाएं अधिकतर सामने आती रहती हैं।

पढ़ाई का रखें ध्यान

बच्चे छोटे हो या बड़े, पढा़ई हर किसी को बोरिंग ही लगती है। इस चिल्ड्रेन्स डे बच्चे से ये वादा लें कि वो अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान लगाएगा। साथ ही बच्चे से यह भी वादा लें कि वह खाने पीने का ज्यादा ध्यान देते हुए अपने शरीर पर ध्यान दे।

Related posts

समाजवादी पार्टी ने 13 फरवरी को राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश व्यापी ‘महिला घेरा’ आंदोलन की घोषणा की

sushil kumar

निर्मला सीतारमण की बिगड़ी तबियत, दिल्ली AIIMS में हुई भर्ती

Rahul

केजरीवाल बोले: स्वाती मालीवाल को पद से हटाने पर अड़े हैं मोदी और जंग

shipra saxena