featured देश

केजरीवाल बोले: स्वाती मालीवाल को पद से हटाने पर अड़े हैं मोदी और जंग

swati केजरीवाल बोले: स्वाती मालीवाल को पद से हटाने पर अड़े हैं मोदी और जंग

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराज्यपाल नजीब जंग दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को गिरफ्तार कर उन्हें पद से हटाना चाहते हैं। केजरीवाल ने अपने एक ट्वीट में कहा, सूत्रों के अनुसार, एलजी और पीएमओ स्वाती मालीवाल को अच्छा काम करने की वजह से हटाने पर अड़े हैं। अगामी सप्ताह में उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा और पद से हटा दिया जाएगा।

एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री ने दावा किया कि एलजी उस टीम को भी हटाने पर अड़े हैं, जिन्होंने मोहल्ला क्लिनिक बनाया और फ्लाईओवरों पर धन बचाए। केजरीवाल ने कई ट्वीट के साथ कुछ समाचारों की क्लिपिंग्स भी साझा की, जिनमें जंग कथित तौर पर कह रहे हैं कि वह आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा किए गए ‘गलत कार्यो’ को दुरुस्त करने का प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने सवाल किया कि दिल्ली में 10 अस्पतालों के निर्माण के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) से जमीनों की मांग करना क्या गलत था, जिसे मोदी और एलजी ने खारिज कर दिया? इसके साथ ही उन्होंने कहा, जनहित से संबंधित आप सरकार के कई फैसलों को मोदी जी जंग के जरिये बदल देना चाहते हैं।

Related posts

कांग्रेस का पीएम मोदी पर बड़ा आरोप कहा, पीएम और अनिल अंबानी के बीच का ‘सीधा सौदा’ है राफेल

mahesh yadav

मनी लॉंड्रिंग मामले में आज कोर्ट में पेश होंगे महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख

Rani Naqvi

हाथरस काण्ड: नहीं हुआ दुष्कर्म, फोरेंसिक रिपोर्ट में खुलासा

Trinath Mishra