featured यूपी

सीएम के लिए अस्पताल में हुआ दिखावटी ड्रामा, वाह रे योगी सरकार !

yogi 2 सीएम के लिए अस्पताल में हुआ दिखावटी ड्रामा, वाह रे योगी सरकार !

सूबे में स्वास्थ्य व्यवस्था आए दिन चर्चा का विषय बनती है। ऐसे में सत्ता परिवर्तन होने के बाद जब योगी आदित्यनाथ ने सीएम की गद्दी संभाली तो स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने के लाख दावे किए गए। स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर बनाने के लाख दावों के कारण सूबे में सभी अस्पतालों से गंदगी से लेकर परीजों को होने वाली परेशानी में सक्रियता बर्ती गई। वही अब यह सब कुछ दिखावटी लगने लग गया है। अपने हर दौरे में अस्पताल का निरीक्षण करने वाले सीएम योगी जब इलाहाबाद पहुंचे तब भी उन्होंने यहां के अस्पताल का निरीक्षण किया।

yogi 2 सीएम के लिए अस्पताल में हुआ दिखावटी ड्रामा, वाह रे योगी सरकार !

सीएम योगी के अस्पताल के निरीक्षण के खबर जैसे ही अस्पताल प्रशासन को लगी तो वह सक्रिय हो गया। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन पूरे अस्पताल साफ और स्वच्छ दिखाने में लग गया। जहां अस्पताल में भर्ती मरीजों को हर दिन भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता था, वहां सीएम के दौरे की भनक लगते ही सभी मरीजों को गर्मी से राहत देने के लिए टेंट हाउस से कूलर मंगवा लिए गए। हमेशा गंदगी का नजारा दिखाने वाले अस्पताल में सीएम के दौरे पर पूरे अस्पताल को साफ सुथरा कर दिया गया। यह पूरा मामला इलाहाबाद के स्वरूपरानी अस्पताल का है जहां सीएम योगी निरीक्षण करने पहुंचे थे।

मरीजों को ठंड़ी हवा देने के लिए अस्पताल प्रशासन ने करीब 20 कूलर टेंट हाउस से किराए पर ले लिए, इतना ही नहीं उन कूलर पर टेंट हाउस का नाम हटाकर अस्पताल का नाम भी दे दिया गया। यह दिखावटी ड्रामा सिर्फ इसलिए किया गया कि सीएम योगी अस्पताल प्रशासन पर कोई फटकार ना लगा सकें। अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे सीएम योगी को सब कुछ ठीक लगा और वह अस्पताल के इस दिखावटी ड्रामे को नहीं समझ पाए। सीएम योगी के जाते ही अस्पताल का ड्रामा खत्म हो गया और टेंट हाउस से किराए पर लिए गए कूलर को वापस पहुंचा दिया गया। ऐसे में साफ पता चलता है कि अस्पताल प्रशासन कितना मरीजों का ध्यान रखता है।

Related posts

अन्ना हजारे ने लगाया मोदी सरकार पर लोकतंत्र को कमजोर करने का आरोप

Vijay Shrer

तेजस्वी से मिले राहुल गांधी, एक साथ होटल में किया लंच…

Breaking News

उत्तराखंडः निकाय चुनाव में BJP के प्रत्याशियों ने किया मतदान

mahesh yadav