featured देश

NDTV के फाउंडर प्रणव रॉय के यहां सीबीआई का छापा

PRASS NDTV के फाउंडर प्रणव रॉय के यहां सीबीआई का छापा

नई दिल्ली। सीबीआई के निशाने पर सिर्फ मंत्री और नेता ही नहीं बल्कि मीडिया कर्मी भी आने लगे हैं। सोमवार को सीबीआई ने एनडीटीवी के सह-संस्थापक और मीडिया मुगल के यहां भी छापेमारी की है। इस बात की पुष्टी खुद सीबीआई ने की है। जिसके बाद सीबीआई ने प्रणव रॉय और उनकी पत्नी के साथ-साथ एक प्राइवेट कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्रणव रॉय पर ये मामला ICICI बैंक को नुकसान पहुंचाने के आरोप पर किया गया है।

PRASS NDTV के फाउंडर प्रणव रॉय के यहां सीबीआई का छापा

बता दें कि प्रणव रॉय ने ICICI बैंक को 48 करोड़ का नुकसान पहुंचाया है। सीबीआई का कहना है कि इस मामले में दिल्ली से लेकर देहरादून तक चार जगाहों पर छापेमारी की गई है। वहीं प्रणव रॉय के यहां छापेमारी पर बीजेपी के राज्यसभा सासंद और बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि कानून सबके लिए बराबर है और ये सभी पर लागू होता है। इसलिए कानून से डरना जरूरी है।

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं। पिछले साल प्रधानमत्री को पत्र लिखकर सुब्रमण्यम स्वामी ने एनडीटीवी पर मनी लॉन्डरिंग को लेकर आरोप लगाए थे। सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रधानमंत्री से अपील की थी कि वो भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत सीबीआई को निर्देश दें कि वो एनडीटीवी के खिलाफ केस दर्ज करें।

Related posts

सुशांत की मौत का सच क्यों छिपा रही मुम्बई पुलिस?

Mamta Gautam

पत्नी का नामांकन कराना पड़ा भारी, घर में घुसकर गोलियों से किया छलनी

Shailendra Singh

बनवारीलाल पुरोहित को सौंपा गया मेघालय का अतिरिक्त कार्यभार

shipra saxena