Breaking News featured देश यूपी

शमशान घाट हादसे का मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी गिरफ्तार, 25 हजार का इनाम था घोषित

ajay tyagi शमशान घाट हादसे का मुख्य आरोपी ठेकेदार अजय त्यागी गिरफ्तार, 25 हजार का इनाम था घोषित

मुरादाबाद शमशान घाट मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो गया है. 36 घंटों बाद ठेकेदार अजय त्यागी को पुलिस पकड़ने में कामयाब हुई. अब आरोपी से पूछताछ की जा रही है. साथ ही सभी गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कड़ी धाराओं के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं. आपको बता दें ठेकेदार अजय त्यागी घटना के बाद से भी अपना फोन बंद फरार हो गया था. त्यागी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था.

24 लोगों की गई जान
रविवार को मुरादाबाद शमशाम घाट में लोग एक बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करने पहुंचे थे. इस दौरान तेज बारिश शुरू हो गई. बारिश से बचने के लिये सभी लोग गैलरी के छत ने नीचे चले गए, लेकिन करीब 2 महीने पहले भ्रष्टाचार से बनी छत बारिश को न छेल पाई और भर-भरा कर गिर गई. मलबे में कई लोग दब गए. इस हादसे में 24 लोगों की जान चली गई.

2 महीने पहले रखी गई रही भ्रष्टाचार की नींव
शमशान घाट के जीर्णोद्धार के लिए जिला योजना से 55 लाख रुपये मंजूर हुए थे. इसके बाद अजय त्यागी नामक ठेकेदार ने इसका ठेका लिया था. इस मामले में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करने का मामला सामने आया है. क्योंकि एक ही बारिश में शमशान की इमारत गिर गई. अजय त्यागी के साथ ही मुरादनगर नगर पालिका का जेई और निर्माण को सही बताने वाले लोक निर्माण विभाग के अपर अभियंता और अधिशासी अभियंता ने भी बिलों पर हस्ताक्षर किये थे. वे भी अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते.

सभी सरकारी मुलाजिम गिरफ्तार
शमशान घाट के जीर्णोद्धार के लिए धन की मंजूरी जिला योजना से हुई थी. निर्माण कार्य का भुगतान भी ठेकेदार प्राप्त कर चुका है. ईओ निहारिका सिंह, जेई चंद्रपाल सिंह और सुपरवाइजर आशीष को बीते दिन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इन सभी पर भी मामला दर्ज हुआ था. वहीं ठेकेदार अजय त्यागी भी अब पुलिस की गिरफ्त में है.

Related posts

लॉकडाउन का चौथा फेज शुरू, गृह मंत्रालय की तरफ से जल्द नई गाइडलाइंस जारी होने की उम्मीद

Rani Naqvi

प्रदेश से मिले धन का नगर निगम करेगा विकास: सिद्धार्थ

Rani Naqvi

वार के कलेक्शन पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल, कलाकारों को मिल रही शाबाशी के साथ रकम

Trinath Mishra