देश राज्य

प्रदेश से मिले धन का नगर निगम करेगा विकास: सिद्धार्थ

siddharth nath singh

इलाहाबाद। जाति, धर्म से ऊपर उठकर विकास के लिए बीजेपी पार्षद प्रत्याशियों को जितायें। भ्रष्टाचार खत्म करने और विकास के लिए श्री मोदी को देश का प्रधानमंत्री पूर्ण बहुमत से बनाया था जो उत्तर प्रदेश में अधूरा था। फिर 2017 में 325 के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार योगी के रूप दिया और यह तभी पूर्ण होगा जब केंद्र से चला धन प्रदेश में आये और प्रदेश द्वारा मिले धन से विकास नगर निगम में बीजेपी सरकार करे।

siddharth nath singh
siddharth nath singh

बता दें कि उक्त बातें वार्ड 79 से कमर जहां, दायर शाह अजमल में कार्यालय उद्घाटन व पदयात्रा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने नागरिकों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि एलईडी लाइट के लिए केंद्र सरकार ने दो साल पहले ही धन दे दिया, मगर पिछली समाजवादी की निकम्मी एवं भ्रष्टाचार के आकंठ से डूबी सरकार ने नहीं किया।

इलाहाबाद हाईकोर्ट को बांटने का पिछली सरकारों ने कोशिश किया, हमने कहा हाईकोर्ट नहीं बंटेगा बल्कि एयर कनेक्टिविटी के 700 किमी तक ढाई हजार रुपये में इलाहाबाद से आगरा, लखनऊ, मेरठ, वाराणसी, गोरखपुर सहित सभी बड़े शहरों से 20 सीटर का हवाई जहाज एक घंटे में इलाहाबाद हाईकोर्ट आकर प्रेक्टिस कर सकते है। केंद्र के सहयोग से शहर पश्चिमी में नए एयरपोर्ट निर्माण के लिए एक सौ पच्चीस करोड़ रुपए आ गए।

वहीं श्री सिंह ने कहा पिछली सरकारों में पैसे लेकर नियुक्तियां हो रही थी, सपा सरकार मौन थी। सरकार द्वारा पारदर्शिता के साथ शहर पश्चिमी ही नही पूरे इलाहाबाद का विकास होगा। आपका पार्षद कैसा हो इस पर जरूर ध्यान दीजियेगा। पार्षद ही विकास की कड़ी है। पार्षद सही नही होगा तो विकास रुक जाता है। यह छोटा चुनाव होता है मगर जमीन पर विकास नही होगा तो विभिन्न समस्याओं का अंबार लग जाता है। इलाहाबाद में विकास के लिए भाजपा पार्षद चुना तो वादा करता हूं कि कुम्भ मेले के पहले एक नया इलाहाबाद होगा।

Related posts

कोरोना वायरस का कहर जारी, संक्रमित लोगों की संख्या हुई 1 लाख 12 हजार के पार

Shubham Gupta

कमला मिल आग प्रकरण: 2 मैनेजर गिरफ्तार

Rani Naqvi

छत्तीसगढ़ विधानसभा के विशेष सत्र में सीएम भूपेश बघेल ने की 5 नई योजनाएं शुरू करने की घोषणा

Rani Naqvi