featured यूपी

अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष बने डॉ संजय कपूर

sanjay kapoor अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष बने डॉ संजय कपूर

उत्तर प्रदेश चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कपूर अब अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के अध्यक्ष बन गए हैं. अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) के चुनाव में केसीए चैयरमैन डॉ संजय कपूर को अध्यक्ष चुना गया है. सचिव भरत सिंह चौहान की खेमे वाली टीम ने अखिल भारतीय शतरंज महासंघ (एआईसीएफ) का चुनाव सोमवार को जीत लिया है. संजय कपूर ने ऑनलाइन वोटिंग में पूर्व अध्यक्ष पीआर वेंकेटराम राजा को दो वोटो से हरा दिया.

किसे मिले कितने वोट
डॉ संजय कपूर को 33 वोट मिले. संजय कपूर ने ऑनलाइन वोटिंग में पूर्व अध्यक्ष पीआर वेंकेटराम राजा को दो वोटो से हरा दिया. वहीं भरत सिंह चौहान को 35 वोट मिले और वो सचिव चुने गए.

ये रहा अंतिम परिणाम
अंतिम परिणाम के अनुसार, संजय कपूर एआईसीएफ के अध्यक्ष चुने गए हैं जबकि चौहान को सचिव और नरेश शर्मा को कोषाध्यक्ष घोषित किया गया है.
यूपी चेस संघ के पास दो मत थे. चुनाव प्रक्रिया में 32 शतरंत संघ शामिल थे और हर के पास दो मत हैं. राजा कैम्प में रहते हुए कपूर ने उपाध्यक्ष पद के लिए फरवरी 2020 में नामांकन दाखिल किया था. बाद में मद्रास उच्च न्यायालय ने इस चुनावों को टाल दिया था. पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जज के. कन्नन को इसके लिए इलेक्शन अधिकारी नियुक्त किया गया था.

आपको बता दें एआईसीएफ की निर्वाचन नामावली के लिए सदस्यों ने 21 दिसंबर को ऑनलाइन पंजीकृत कराया था निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी सदस्यों को इनवाइट भेजा गया था.

Related posts

अमरनाथ यात्रा : कल से शुरू हो रही है यात्रा, आज का पहला जत्था रवाना, तैयारियां पूरी

Rahul

विधानसभा में मनप्रीत का रौद्र रूप, बादल परिवार पर जमकर किया प्रहार

lucknow bureua

नादेड़ में मारे गय़े साधु का हत्यारोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, हत्यारा साधु के शव के साथ क्या करना चाहता था?

Mamta Gautam