featured देश राज्य

सेक्स सीडी मामले में कांग्रेस नेता भूपेश बघेल को सीबीआई की विशेष अदालत से मिली जमानत

सेक्स सीडी मामले में कांग्रेस नेता भूपेश बघेल को सीबीआई की विशेष अदालत से मिली जमानत

नई दिल्ली:छत्तीसगढ़ में मंत्री की कथित सेक्स सीडी मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को जमानत दे दी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के अधिवक्ता फैजल रिजवी ने गुरुवार को बताया कि उन्होंने आज रायपुर स्थित सीबीआई की विशेष अदालत में बघेल की ओर से जमानत का आवेदन दिया था जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया। बघेल को एक लाख रुपये की जमानत राशि पर रिहा किया गया है।

 

bhupesh baghel release from jail सेक्स सीडी मामले में कांग्रेस नेता भूपेश बघेल को सीबीआई की विशेष अदालत से मिली जमानत

 

ये भी पढें:

 

हाफिज सईद के दिल्ली में चल रहे आतंकी फंडिंग के रैकेट का एनआइए ने पर्दाफाश किया
दिल्लीः UPSC के छात्र ने सफदरजंग इन्क्लेव में तैनात सिक्योरिडी गार्ड को मौत के घाट उतारा !

अधिवक्ता फैजल रिजवी ने बताया कि भूपेश बघेल को अदालत की अनुमति के बगैर देश से बाहर नहीं जाने के लिए कहा गया है। रिजवी ने बताया कि सीबीआई के अधिवक्ता ने इस दौरान भूपेश बघेल को जमानत दिये जाने का विरोध किया और कहा कि बघेल राज्य के मुख्य विपक्षी दल के प्रमुख हैं तथा वह साक्ष्यों को प्रभावित कर सकते हैं। भूपेश बघेल इस महीने की 24 तारीख से रायपुर के केंद्रीय जेल में थे। सीबीआई ने बीते सोमवार को सीडी मामले के आरोपी बघेल, पत्रकार विनोद वर्मा और विजय भाटिया को अदालत में पेश होने के लिए कहा था। इस दौरान बघेल ने अपने लिए कानूनी सहायता लेने और जमानत लेने से इंकार कर दिया था। इसके बाद उन्हें आठ अक्तूबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।

 

भूपेश बघेल के जेल से रिहा होने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता केंद्रीय जेल पहुंच गए थे और रैली निकालते हुए प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय राजीव भवन पहुंचे। इस दौरान बघेल ने कहा कि वह राज्य में गरीब, किसानों और मजदूरों के लिए लगातार लड़ रहे हैं तथा उनकी आवाज उठा रहे हैं इसलिए सरकार के निशाने पर हैं।

 

ये भी पढें:

उत्तराखंड आयें तो अपनी जिम्मेदारी पर, सीएम ने खुद खोल दी आपदा प्रबंधन की पोल
पर्यटन विकास परिषद उत्तराखंड और आईएचएम में मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस

 

By: Ritu Raj

Related posts

कानपुर की मजिस्ट्रेट प्रतिभा गौतम की संदिग्ध मौत, पंखे से लटका मिला शव

bharatkhabar

जाकिर पर गृहमंत्री का बयान कहा: भाषणों की चल रही है जांच

bharatkhabar

गाजिपुर बाॅर्डर पर नेताओं का पहुंचना शुरु, टिकैत के गांव से पानी और मठ्ठा लेकर पहुंचे लोग

Aman Sharma