featured Breaking News देश

जाकिर पर गृहमंत्री का बयान कहा: भाषणों की चल रही है जांच

rajnath Zakir जाकिर पर गृहमंत्री का बयान कहा: भाषणों की चल रही है जांच

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि सरकार विवादित भारतीय मुस्लिम धर्म प्रचारक जाकिर नाईक के भाषणों की जांच कर रही है और इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। विवादित धर्म प्रचारक नाईक हाल में तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने खुलासा किया कि एक जुलाई को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक चर्चित कैफे पर हमला कर एक भारतीय सहित 20 बंधकों को मौत के घाट उतारने वाले पांच आतंकवादियों में से दो उनके भाषणों से प्रेरित थे।

rajnath Zakir

राजनाथ ने यहां संवाददाताओं को बताया, “हमने जाकिर नाईक के बयानों पर संज्ञान लिया है और इस संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। उनके भाषणों/सीडी की जांच की जा रही है और जो कुछ सही होगा किया जाएगा।”

उन्होंने कहा, “जहां तक भारत सरकार का संबंध है, तो हम किसी कीमत पर आतंकवाद से समझौता नहीं करेंगे।”

नाईक मुंबई के इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के संस्थापक हैं। दूसरे धर्मो के प्रति नफरत की आग भड़काने वाले उनके बयानों के चलते यह संस्था ब्रिटेन व कनाडा में प्रतिबंधित है।

(आईएएनएस)

Related posts

पाकिस्तान ने अखनूर सेक्टर में किया सीजफायर का उल्लंघन

bharatkhabar

बिहार: मायावती के बाद सोनिया राहुल ने भी महारैली से किया किनारा

Pradeep sharma

राम मंदिर का मुद्दा आपसी सुलह या कानूनी ढंग से सुलझेगा: अमित शाह

Rani Naqvi