featured यूपी

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: कांग्रेस पार्टी ने मतदाताओं के साथ शुरू की वर्चुअल मीटिंग

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: कांग्रेस पार्टी ने मतदाताओं के साथ शुरू की वर्चुअल मीटिंग

प्रयागराज: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अब कुछ ही महीने का समय बचा है। बीजेपी ने अपनी तैयरियों को लेकर पहले ही ताबड़तोड़ बैठके शुरू कर दी तो वही कांग्रेस पार्टी भी यूपी में अच्छा करने की कोशिश में जुट गई है। कांग्रेस सरकार ने अपने मतदाताओं को रुझाने के लिए पार्टी ने कई कार्यक्रम तय किए है। पार्टी कोविड को ध्यान में रखकर वर्चुअल बैठके कर रही है।

कांग्रेस ने शुरू की चुनाव की तैयारी

कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं के घर घर जाकर रणनीति तैयार कर रही है, साथ ही लोगों को मेडिकल किट और मास्क के साथ जरूरी सामग्री भी मुहैया करा रही है। पार्टी ने इसके लिए कार्यकर्ताओं के ग्रुप भी बनाए है।

अकेले ही चुनाव लड़ेगी कांग्रेस पार्टी

यूपी में कांग्रेस पार्टी ने तैयारी शुरू करके यह बात साफ कर दी है कि वह विधासभा चुनाव में अकेले ही लड़ेगी। सूत्रों की माने तो कांग्रेस पार्टी यूपी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को सीएम के तौर पर ला सकती है। पार्टी में अंदर खाने कई तरह की तैयारियां भी चल रही है। जो कि समय रहते लोगों के सामने लाई जाएगी। अभी पार्टी ने कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग शुरू की है। कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश देकर उनसे आगे की रणनीति बनाने की बात कर रही है।

बीजेपी भी पूरे दम से लड़ेगी चुनाव

बीजेपी ने भी जिले में आगामी चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। कोरोना से पीड़ित लोगों के हाल जानने से लेकर लोगों की मदद को कार्यकर्ता आगे आए है। कोरोना से मारे गए कार्यकर्ताओं और लोगों को बीजेपी ने श्रद्धाजलि दी थी।

Related posts

सावन का दूसरा सोमवार, ऐसे करें शिव की उपासना

mohini kushwaha

नौकरी के नाम पर रिश्वत लेते पकड़ा गया सैनेटरी इंस्पेक्टर

bharatkhabar

MP: कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, 16 उम्मीदवारों के नामों की गई घोषणा

mahesh yadav