Breaking News featured देश

कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, पाटीदारों में हुआ विरोध

congress 1 कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, पाटीदारों में हुआ विरोध

नई दिल्ली। गुजरात का दंगल काफी मजेदार होता जा रहा है। पहले वीडियो वायरल हुए तो कांग्रेस से लेकर पाटीदार नेता हार्दिक पटेल तक को सफाई देनी पड़ गई। लेकिन रविवार को एक बार फिर कांग्रेस और पाटीदारों के लिए जमकर कन्फ्यूजन पैदा हो गया। कन्फ्यूजन ऐसा कि कांग्रेस और पीएएस संगठन के सदस्यों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ गई। चूंकि एक एक फर्जी उम्मीदवारों की सूची वायरल हो गई, जो कि लोगों के साथ मीडिया के हाथ लग गई। इसके बाद कांग्रेस और पीएएएस के बीच जमकर कन्फ्यूजन पैदा हो गया।

congress 1 कांग्रेस की पहली लिस्ट जारी, पाटीदारों में हुआ विरोध

हांलाकि इसके बाद देर शाम को कांग्रेस अपनी असली लिस्ट के साथ मीडिया के सामने आई। कांग्रेस ने इस विवाद का सारा ठीकरा बीजेपी के सर फोड़ दिया। कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी गुजरात विधानसभा चुनाव हार रही है, इसीलिए कभी विडियो वायरल करा रही है। लेकिन कांग्रेस की लिस्ट आने के बाद पीएएएस ग्रुप और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हंगामे की खबरें आई हैं। पीएएएस के संयोजक दिनेश भामडिया ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि लिस्ट जारी करने के पहले कांग्रेस ने उन्हे विश्वास में नहीं लिया।

जबकि पाटीदारों और कांग्रेस के बीच पटेल आरक्षण को लेकर सहमति बनने के बाद सोमवार को हार्दिक पटेल इस बात की घोषणा करने जा रहे हैं। लेकिन इसी बीच पहले फर्जी लिस्ट वायरल हो गई इसके बाद फिर सही लिस्ट आई तो कांग्रेस और पीएएएस के बीच कई बातों पर असहमति दिखाई दी है।

Related posts

जम्मू-कश्मीर आतंकी फंडिंग मामले में एनआईए ने बारामूला जिले के उरी में की छापेमारी..

Mamta Gautam

भाजपा नेता की बेटी ने जिससे शादी की, उसकी पहले भी हो चुकी है सगाई

bharatkhabar

एनएसजी सदस्यता पर ओबामा का समर्थन, मोदी बोले ‘शुक्रिया’

bharatkhabar