featured देश राज्य

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार से अपने संविधान बचाओ अभियान की शुरूआत करेंगे

Rahul Gandhi AV 2 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार से अपने संविधान बचाओ अभियान की शुरूआत करेंगे

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार से अपने संविधान बचाओ अभियान की शुरूआत करेंगे। राहुल का लक्ष्य इसके जरिए दलितों को साधने का है। दलितों पर कथित हमलों के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने के लिए कांग्रेस की तरफ से ये अभियान चलाया जा रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को ‘संविधान बचाओ’ अभियान की शुरुआत करेंगे। जिसका मकसद संविधान और दलितों पर कथित हमलों के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाना है। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले दलित समुदाय के बीच अपनी पैठ बढ़ाने के प्रयास के तहत कांग्रेस का यह अभियान काफी अहम माना जा रहा है।

Rahul Gandhi AV 2 कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार से अपने संविधान बचाओ अभियान की शुरूआत करेंगे

बता दें कि यौन शोषण केस में जेल में बंद आसाराम पर 25 अप्रैल को जोधपुर कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी। इसके मद्देनजर आसाराम के खिलाफ केस दर्ज कराने वाली यूपी के शाहजहांपुर की रहने वाली पीड़िता के घर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। उसके घर पर लगातार निगरानी की जा रही है। पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ कांग्रेस समेत अन्य दलों की ओर से दिए गए महाभियोग नोटिस पर बातचीत की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बाबत रविवार को उन्होंने अटॉर्नी जनरल के. के. वेणुगोपाल सहित संविधानविदों और कानूनी विशेषज्ञों के साथ विचार-विमर्श किया।

साथ ही राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल सीजन 11 के 21वें मुकाबले में 3 विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवा कर 167 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 168 रनों का टारगेट दिया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने कृष्णप्पा गौतम की बदौलत 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल करते हुए रोमांचक जीत दर्ज की। राजस्थान की छह मैचों में यह तीसरी जीत है, जबकि मुंबई को पांच मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा है।

वहीं जम्मू के कठूआ का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ है कि ऐसा ही एक मामला हरियाणा के यमुनानगर में दोहराया गया है। यहां 13 साल की एक लड़की से चार दरिंदों ने गैंगरेप किया, फिर पीड़िता का सिर दीवार से पटककर हत्या की कोशिश की। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Related posts

लखनऊ: अब आसानी से लगेगी कोरोना की दूसरी वैक्सीन, सरकार ने बनाया यह प्लान…

Shailendra Singh

स्मिथ ने छोड़ी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी, रहाणे संभालेंगे जिम्मेदारी

lucknow bureua

अदरक को जानलेवा बना कमाते थे मुनाफा, छापेमारी में आया सच सामने

piyush shukla