featured Breaking News खेल

स्मिथ ने छोड़ी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी, रहाणे संभालेंगे जिम्मेदारी

Steve Smith स्मिथ ने छोड़ी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी, रहाणे संभालेंगे जिम्मेदारी

नई दिल्ली। बॉल टैंम्परिंग के मामले में फंसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्टीव स्मिथ ने आईपीएल में अपनी कप्तानी को छोड़ दिया है। स्मिथ के कप्तानी छोड़ने के बाद ये जिम्मेदारी भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को सौंप दी गई है। राजस्थान रॉयल्स के हैड ऑफ क्रिकेट जुबिना भरूचिया ने एक मीडिया विज्ञाप्ति में कहा गया है कि केपटाउन टेस्ट की घटना के बाद समूता क्रिकेट जगत स्तब्ध है। हम इस मामले को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के लगातार संपर्क में है। यहीं नहीं हम स्टीव से भी संपर्क बनाए गए हैं। Steve Smith स्मिथ ने छोड़ी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी, रहाणे संभालेंगे जिम्मेदारी

स्‍टीव का मानना है कि मौजूदा परिस्थितियों में यह उचित होगा कि वे राजस्‍थान रॉयल्‍स की कप्‍तानी छोड़ दें. इससे टीम को टूर्नामेंट के पहले अच्‍छे तरह से तैयार होने में मदद मिलेगी। नए कप्‍तान के बारे में घोषणा करते हुए भरूचिया ने कहा कि अजिंक्‍य रहाणे लंबे अरसे से राजस्‍थान की टीम का हिस्‍सा हैं। वे इस टीम की संस्‍कृति और मूल्‍यों से अच्‍छी तरह से वाफिक हैं. मुझे विश्‍वास है कि वे राजस्‍थान रॉयल्‍स के बेहतरीन कप्‍तान साबित होंगे।राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम ने स्‍पॉट फिक्सिंग के आरोपों के कारण दो साल का बैन झेलने के बाद इसी साल आईपीएल में वापसी की है। टीम ने इसी माह फरवरी में स्मिथ को कप्‍तान नियुक्‍त किया था।

Related posts

नोटबंदी से हुई तकलीफ के बाद भी जनता के सहयोग पर धन्यवाद- PM मोदी

piyush shukla

सीएम योगी ने कहा- कोरोना से लड़ने की तैयारी भरपूर, डरे नहीं जनता

Aditya Mishra

आज फिर खुलेगें सबरीमाला मंदिर के कपाट, तृप्ति देसाई कोच्चि हवाई अड्डा पहुंची, पुलिस ने रोका

mahesh yadav