featured देश राज्य

हिमाचल चुनाव: कांग्रेस सोमवार को बनाएगी प्रत्याशियों के पैनल

congress

शिमला। हिमाचल विधानसभा के 9 नवम्बर को होने वाले चुनावों के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया सोमवार से प्रारम्भ हो रही है और कांग्रेस अभी तक अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर पाई है। प्रत्याशियों की सूची तय करने के लिए स्टेट कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की अहम बैठक आज नई दिल्ली में हो रही है। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और आनन्द शर्मा सहित प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज भी इस बैठक में हिस्सा लेंगे। टिकट आबंटन में वीरभद्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। कांग्रेस हाईकमान वीरभद्र को अपना सीएम कैंडिडेट घोषित कर चुकी है।

congress
congress

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम और उनके बेटे व पंचायती राज मंत्री अनिल शर्मा के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस में टिकट आबंटन बेहद दिलचस्प रहेगा। अनिल शर्मा की मंडी सदर सीट से कांग्रेस टिकट दिलाने के लिये केबिनेट मंत्री कौल सिंह ठाकुर अपनी बेटी चंपा ठाकुर के लिये पैरवी कर रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस महासचिव हरभजन सिंह भज्जी ने बताया कि कांग्रेस इलेक्शन कमेटी की बैठक में कांग्रेस प्रत्याशियों के पैनल तय किए जाएंगे। एक सीट के लिए अधिकतम तीन उम्मीदवार छांटे जाएंगे। इनके नामों के पैनल स्क्रीनिंग कमेटी को भेजे जाएंगे। अगले दो दिनों में कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है।

वहीं उनका कहना है कि 15 सदस्यीय स्टेट कांग्रेस इलेक्शन कमेटी में सुखविंद्र सिंह सुक्खू, वीरभद्र सिंह, आनंद शर्मा, विपल्लव ठाकुर, विद्या स्टोक्स, जीएस बाली, ठाकुर सिंह भरमौरी, मुकेश अग्निहोत्री, सुधीर शर्मा, धनी राम शांडिल, हर्ष महाजन, गंगुराम मुसाफिर, हरभजन सिंह भज्जी, राम नाथ शर्मा आदि शामिल हैं। इसके अलावा कांग्रेस के चारों फ्रंट आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष भी कमेटी के सदस्य हैं। इन सभी के बैठक में शामिल होने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि इस बार प्रदेश भर से 500 से अधिक नेताओं ने कांग्रेस टिकट के लिए आवेदन किया है। टिकटार्थियों को आवेदन के लिए भारी भरकम फीस चुकानी पड़ी है। सामान्य श्रेणी के आवेदकों के लिए 25 हजार और आरक्षित आवेदकों के लिए 15 हजार शुल्क रखा गया है। आवेदन शुल्क से कांग्रेस पार्टी को लगभग एक करोड़ से अधिक रुपये मिले हैं।

Related posts

ये घरेलू नुस्खे अपनाने से गर्मियों में नहीं होगी डिहाइड्रेशन की समस्या

pratiyush chaubey

राजस्थान में मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट सुरक्षित

bharatkhabar

UPDATE: लव जिहाद मामले में जांच शुरू, आरोपी के ठिकानों पर पहुंची लखनऊ पुलिस ने किए कई खुलासे

Shailendra Singh