Breaking News दुनिया

न्यूयार्क में जलती कार में भारतीय मूल की महिला को छोड़कर भागा ड्राइवर

car burning न्यूयार्क में जलती कार में भारतीय मूल की महिला को छोड़कर भागा ड्राइवर

न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉक शहर में एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक ड्राइवर जलती हुई कार में एक भारतीय मूल की महिला को  मरने के लिए छोड़कर फरार हो गया। न्यूयॉर्क डेली न्यूज की खबर के मुताबिक दमकल कर्मियों ने सुबह 25 वर्षिया हरलीन ग्रेवाल के जले हुए शव को गाड़ी से बाहर निकाला। वहीं इस मामले को लेकर ड्राइवर सईद अहमद के खिलाफ जलती कार में एक महिला को छोड़कर भागने को लेकर केस दर्ज कर लिया गया है। car burning न्यूयार्क में जलती कार में भारतीय मूल की महिला को छोड़कर भागा ड्राइवर

बता दें कि इस मामले से जुड़ा एक दिल दहला देने वाला वीडियों भी डब्लूएबीसी टीवी पर प्रसारित की गई है। इस वीडियों में साफ तौर से देखा जा सकता है कि आग की लपटों से धधकती कार को वहीं छोड़कर अहमद दूसरी टैक्सी वाले से पूछ रहा है कि क्या वे इसमें सवार हो सकता है। मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अहमद को अस्पताल से गिरफ्तार कर लिया है, जहां वे अपने जले हुए हाथों का इलाज करा रहा था।

 

पुलिस सूत्रों ने न्यूयॉर्क डेली न्यूज को बताया कि दुर्घटना से पहले अहमद ने शराब पी थी, लेकिन ब्लड टेस्ट से पता चला है कि वह नशे में नहीं था। अहमद ने पुलिस से कहा कि वह एक पंजाबी अप्रवासी की बेटी ग्रेवाल के साथ डेटिंग कर रहा था, वहीं अहमद के भाई वहीद का दावा है कि उसने ग्रेवाल को बचाने की कोशिश की थी।

Related posts

हनीप्रीत की मिस्ट्री डायरी, दर्ज हैं मददगारों के नाम

Pradeep sharma

इंसान के शरीर में धड़केगा सूअर का दिल, 7 घंटे की सर्जरी के बाद हुआ चमत्कार   

Saurabh

सूरत में फीस ना जमा करने पर प्रिंसिपल ने 2 बच्चों को बनाया बंधक

shipra saxena