featured देश राज्य

महाभियोग प्रस्ताव का नोटिस देने वाली कांग्रेस ने 25 साल पहले ऐसी ही कार्यवाही का किया था विरोध

kapil sibbal महाभियोग प्रस्ताव का नोटिस देने वाली कांग्रेस ने 25 साल पहले ऐसी ही कार्यवाही का किया था विरोध

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ बीते शुक्रवार को महाभियोग प्रस्ताव का नोटिस देने वाली कांग्रेस ने 25 साल पहले सत्ता में रहते हुए ऐसी ही कार्यवाही का विरोध किया था। दिलचस्प बात यह है कि पहले तीन मौकों पर जब महाभियोग प्रस्ताव लाए गए थे तब कांग्रेस केंद्र की सत्ता में थी। मीडिया के मुताबिक, मई 1993 में जब पहली बार सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति वी. रामास्वामी पर महाभियोग चलाया गया तो वरिष्ठ अधिवक्ता के रूप में कपिल सिब्बल ने ही लोकसभा में बनाई गई विशेष बार से उनका बचाव किया था।

kapil sibbal महाभियोग प्रस्ताव का नोटिस देने वाली कांग्रेस ने 25 साल पहले ऐसी ही कार्यवाही का किया था विरोध

गिर गया था प्रस्ताव

बता दें कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों द्वारा मतदान से अनुपस्थित रहने की वजह से यह प्रस्ताव गिर गया था। उस वक्त केंद्र में पी.वी नरसिंहराव के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार थी। न्यायमूर्ति रामास्वामी के अलावा साल 2011 में जब कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायाधीश सौमित्र सेन के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाया गया तब भी कांग्रेस की ही सरकार थी।

वहीं सिक्किम हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति पी.डी दिनाकरण के खिलाफ भी इसी तरह की कार्यवाही में पहली नजर में पर्याप्त सामग्री मिली थी, लेकिन उन्हें पद से हटाने के लिए संसद में कार्यवाही शुरू होने से पहले ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।

7 दलों ने दिया नोटिस

फिलहाल, कांग्रेस समेत 7 विपक्षी दलों ने चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा पर ‘कदाचार’ और ‘पद के दुरुपयोग’ का आरोप लगाते हुए बीते शुक्रवार को (20 अप्रैल) उनके खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव का नोटिस दिया। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को महाभियोग का नोटिस देने के बाद इन दलों ने कहा कि ‘संविधान और न्यायपालिका की रक्षा’ के लिए उनको ‘भारी मन से’ यह कदम उठाना पड़ा है।

Related posts

सरकार ने शुरू किया इन चार राज्यों में वैक्सीनेशन का ड्राई रन, टीकाकरण के लिए लाॅन्च किया cowin ऐप

Aman Sharma

हरियाणा: 26 जनवरी तक स्कूल बंद, ऑनलाइन पढ़ाएंगे शिक्षक, लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले

Rahul

नवाज ने सुषमा को खत लिखकर की जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना

Rahul srivastava