featured उत्तराखंड राज्य

बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस ने सरकार का फूंका पुतला, जमकर किया प्रदर्शन

MANHGAI बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस ने सरकार का फूंका पुतला, जमकर किया प्रदर्शन

देश में बढ़ती महंगाई ने सभी की नाक में दम किया हुआ है। महंगाई की वजह से जैसे गरीब की थाली से तो सब्जियां और दाल जैसे गायब ही हो गई है। लोग एक वक्त की सब्जी के लिए भी तरस रहे हैं। इसको लेकर राजनीति दल भी अपनी-अपनी राजनीति चमकाने की कोशिश कर रहे हैं। सभी राजनीति दल केंद्र सरकार और महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में कांग्रेस ने महंगाई को लेकर केंद्र सरकार का पुतला फूंका और विरोध प्रदर्शन किया।

manhgai बढ़ती महंगाई पर कांग्रेस ने सरकार का फूंका पुतला, जमकर किया प्रदर्शन

बता दें कि बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने मंगलौर बस स्टेंड पर केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जनता को लूटने का आरोप लगया है। घरेलू गैस के दाम बढ़ने से रसोई का भार बढ़ गया है। गरीब ओर गरीब होता जा रहा है। लेकिन भाजपा सरकार केवल जनता को लूटने में लगी हुई है। कांग्रेस मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा पैट्रोल में 30 रुपये की बढ़ोत्तरी किये जाने के बाद केवल 10 रुपये कम करके जनता का शोषण किया जारहा है घरेलू गैस के दामो में तेजी के साथ वर्द्धि की गई है।

वहीं कोरोना काल के बाद जनता की पीठ पर महंगाई का बोझ बढ़ा दिया गया है। जो बहुत निंदनीय है। सरकार को जल्द इस बढ़ती महंगाई पट काबू करना होगा। बढ़ती महंगाई से गरीबों को अपने परिवार का पालन पोषण करना दुश्वार हो गया है। अगर जल्द ही सरकार द्वारा इस बढ़ती महंगाई पर काबू नही किया जाता तो कांग्रेस सड़को पर उतर कर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी।

Related posts

चीन और पाकिस्तान के दिमाग में है पाप: हंसराज अहीर

bharatkhabar

अलीगढ़: ट्रेने से कटकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत,पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

मसूरी में दूर हुई पार्किंग की टेंशन, मल्टीस्टोरी पार्किंग बनकर तैयार

Neetu Rajbhar