featured Breaking News देश वायरल

चीन और पाकिस्तान के दिमाग में है पाप: हंसराज अहीर

Hansraj Ahir चीन और पाकिस्तान के दिमाग में है पाप: हंसराज अहीर

पणजी। केंद्रीय गृहराज्य मंत्री हंसराज अहीर ने सोमवार को कहा कि भारत पड़ोसी देशों के साथ दोस्ताना संबंध सुनिश्चित करने के लिए सारे प्रयास कर रहा है, लेकिन पाकिस्तान और चीन जैसे कुछ देशों के दिमाग में ‘पाप’ है। पणजी स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में अहीर ने कहा, “हमारे पड़ोसी देशों के दिमाग में पाप है.. पाकिस्तान के दिमाग में, चीन के दिमाग में। यही कारण है कि हम लोगों ने सीमाओं पर सशस्त्र बलों और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया है।”

Hansraj Ahir

अहीर भाजपा नेतृत्व वाले गठबंधन की सरकार वाले इस तटीय प्रदेश में तिरंगा जनसंवाद यात्रा का नेतृत्व करने के लिए आए हैं।

राज्यमंत्री ने यह भी कहा कि जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं उन्होंने पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते मजबूत करने का प्रयास किया है। उन्होंने भूटान, नेपाल, बांग्लादेश, श्रीलंका और यहां तक कि चीन की भी यात्रा की है। भारत के दोस्ताना रिश्ते विकसित करने के भरसक प्रयास के बावजूद कुछ देशों की कुटिल मानसिकता बनी हुई है।

Related posts

जिम में पसीना बहा रहीं हैं उर्वशी रौतेला, देखें खतरनाक स्टाइल वाली अभिनेत्री का वायरल वीडियो

bharatkhabar

आज होगा भारत-श्रीलंका के बीच निर्णायक मैच, श्रीलंका ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी करने का फैसला

Breaking News

Petrol-Diesel Price: 29 दिन में 17 बार बढ़े तेल के दाम, कई शहरों में 100 के पार पहुंची कीमतें

Saurabh