featured उत्तराखंड राज्य

मसूरी में दूर हुई पार्किंग की टेंशन, मल्टीस्टोरी पार्किंग बनकर तैयार

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण मसूरी में दूर हुई पार्किंग की टेंशन, मल्टीस्टोरी पार्किंग बनकर तैयार

मसूरी भारत एवं अन्य देशों के लिए काफी लोकप्रिय पर्यटक स्थलों में से एक है। लेकिन अक्सर यहां आने वाले पर्यटकों को पार्किंग की समस्या से जूझना पड़ता था लेकिन अब इस समस्या का निवारण हो गया है। वीकेंड न्यू ईयर पर्यटक सीजन में सैलानी न्यू को पार्किंग की समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा। क्योंकि अब मसूरी में मल्टी स्टोरी पार्किंग बनकर तैयार हो चुकी है। जबकि दूसरी पार्किंग की निर्माण प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है। 

प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मसूरी में किंक्रेग पार्किग का लोकार्पण किया। आपको बता दें किंक्रेग पार्किग वाहनों की पार्किंग के लिए बहुमंजिला पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जिससे अब पर्यटकों को पार्किंग की टेंशन नहीं होगी। 

मसूरी में किंक्रेग पार्किग निर्माण का कार्य करीब 5 साल पहले शुरू हुआ था। जिसकी कुल लागत करीब 32 करोड रुपए निर्धारित थी। यहां पर करीब 212 वाहनों को एक साथ पार्क किया जा सकता है।

साथ ही एक बहुमंजिला पार्किंग में कैंटीन की व्यवस्था भी की गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मसूरी प्रमुख पर्यटन स्थल है। जहां कई वर्षों से पार्किंग की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। और अब पार्किंग के निर्माण से पर्यटकों को काफी राहत मिलेगी। 

गौरतलब है कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार होम-स्टे योजना पर विशेष जोर दे रही है।

Related posts

मुस्लिम महिलाओं ने किया बिलकिस बानो की दोषियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन

Rahul

Raisina Dialogue 2022: प्रधानमंत्री करेंगे रायसीना डायलॉग का उद्घाटन, 90 देश के प्रतिनिधि होंगे शामिल

Neetu Rajbhar

पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन, 2 जवान शहीद, एक नागरिक की मौत हुई

Rani Naqvi