December 11, 2023 12:32 am
featured दुनिया देश

Raisina Dialogue 2022: प्रधानमंत्री करेंगे रायसीना डायलॉग का उद्घाटन, 90 देश के प्रतिनिधि होंगे शामिल

1027171 pm modi local for vocal Raisina Dialogue 2022: प्रधानमंत्री करेंगे रायसीना डायलॉग का उद्घाटन, 90 देश के प्रतिनिधि होंगे शामिल

रायसीना डायलॉग (Raisina Dialogue) जिसकी शुरुआत 2016 में हुई थी आज विचार-विमर्श का एक महत्वपूर्ण मंच बन चुका है। यह केवल भारत की कूटनीति का नहीं बल्कि वैश्विक कूटनीति के विशेषज्ञों राजनेताओं शोधकर्ताओं एक साथ एक मंच पर लाने का काम कर रहा है। पिछले 2 साल से कोरोना महामारी की वजह से यह कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से किया जा रहा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 25 अप्रैल 2022 को रायसीना डायलॉग (Raisina Dialogue) कार्यक्रम का उद्घाटन करने वाले हैं। इस कार्यक्रम के मंच के माध्यम से दुनिया भर के दिग्गज वैश्विक चुनौतियों पर विचार विमर्श करेंगे। 

पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार यानी 25 अप्रैल को रायसीना डायलॉग कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे इस कार्यक्रम में दुनिया भर के 90 देशों के प्रतिनिधित्व शामिल होंगे। जिसमें 25 देशों के वरिष्ठ मंत्री हिस्सा लेंगे। विदेश मंत्रालय और ओब्जर्वर रिसर्च फंड की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में केवल दिग्गज देशों की सरकारी नहीं बल्कि संयुक्त राष्ट्र, विश्व बैंक, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष जैसी अंतरराष्ट्रीय संस्था के लोग भी शामिल होंगे। 

क्या है इस बार की थीम

रायसीना डायलॉग 2022 की थीम टेरा नोवा: इंपैसंड, इंपसेंट और इंपेरिल्ड रखी गई है आपको बता दें धरती का सबसे पुराना नाम टेरा नोवा है। और इस टीम का उद्देश्य धरती को नए नजरिए से देखने का है। वहीं विदेश मंत्रालय की ओर से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस खास थीम के पीछे 6 प्रमुख विषय है जिसके इर्द-गिर्द यह पूरा कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

Related posts

भाजपा दिग्गजों की यूपी में Back to Back चुनावी सभाएं, जानिए क्या है पूरा प्लान

Neetu Rajbhar

बिहारः नीतीश कुमार ने नीति आयोग की बैठक में मांगा बिहार के लिए का दर्जा विशेष राज्य

mahesh yadav

अलीगढ़ में आवारा कुत्तों का निवाला बनी तीन साल की बच्ची, मचा हड़कम्प

bharatkhabar