Breaking News featured दुनिया भारत खबर विशेष

अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने बनाई कोविड-19 की दवा, शुक्रवार को मिल सकती है इस्तेमाल की इजाज़त

covid vaccine अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने बनाई कोविड-19 की दवा, शुक्रवार को मिल सकती है इस्तेमाल की इजाज़त

अमेरिका – जहा एक ओर बाबा रामदेव करोनिल दवा से कोविड-19 से फैलने वाले सक्रमण के इलाज का दावा कर रहे है। वही अमेरिका की जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी का दावा है कि उसकी बनाई हुई दवा से कोविड-19 से फैलने वाले सक्रमण के प्रभाव को 65 प्रतिशत तक काम किया जा सकता है। जिसके चलते जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी और एफडीए के स्वतंत्र सलाहकार शुक्रवार को चर्चा कर सकते है।

44 2 अमेरिकी कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन ने बनाई कोविड-19 की दवा, शुक्रवार को मिल सकती है इस्तेमाल की इजाज़त
एफडीए के वैज्ञानिकों ने कहा कि इस टीके की एक ही खुराक है असरदार-
बता दें कि एफडीए के वैज्ञानिकों ने इस बात की पुष्टि की है कि यह टीका कोविड-19 के मध्यम से गंभीर स्तर के संक्रमण को रोकने के लिए करीब 66 प्रतिशत प्रभाव क्षमता रखता है। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए एफडीए ने कहा कि जॉनसन एंड जॉनसन के इस टीके की दो के बजाय सिर्फ एक खुराक देने की जरूरत होगी और यह उपयोग के लिए सुरक्षित है। एफडीए अमेरिका के लिए तीसरे टीके की अनुमति देने से बस एक कदम दूर है। शुक्रवार को एजेंसी के स्वतंत्र सलाहकार इस बारे में चर्चा करेंगे कि क्या इस टीके की अनुमति देने के लिए पर्याप्त रूप से ठोस साक्ष्य उपलब्ध है या नही। उस सलाह के आधार पर एफडीए द्वारा कुछ दिनों के अंदर एक अंतिम फैसला करने की उम्मीद है। साथ ही बता दे कि बता दें कि इसी के साथ कहा जा रहा है कि अमेरिका में कोरोना के तीसरे टीके को जल्द ही मंजूरी मिलेगी। वही बता दें कि अमेरिका में अब तक करीब 4.45 करोड़ लोगों को फाइजर या मोडेरना द्वारा निर्मित टीके की कम से कम एक खुराक लगी है। वही दो करोड़ लोगों को दूसरी खुराक मिल चुकी है।

Related posts

बीजेपी और टीएमसी के बीच पोस्टर वार शुरू,शाह के रैली ग्राउंड को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने TMC पोस्टरों से रंगा

rituraj

सीएम योगी का वाराणसी दौरा आज, कानून-व्यवस्था को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक

mahesh yadav

शाह ने दी अपने स्वास्थ्य की जानकारी, AIIMS में चल रहा था स्वाइन फ्लू का इलाज

mahesh yadav