featured देश यूपी राज्य

सीएम योगी का वाराणसी दौरा आज, कानून-व्यवस्था को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक

YOGI सीएम योगी का वाराणसी दौरा आज, कानून-व्यवस्था को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे के चलते शनिवार को वाराणसी पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह कानून-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे और विकास कार्यों की जानकारी देंगे।

YOGI सीएम योगी का वाराणसी दौरा आज, कानून-व्यवस्था को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक

कानून-व्यवस्था को लेकर करेंगे समीक्षा

जानकारी के मुताबिक, सीएम शाम 6 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचने के बाद सर्किट हाउस जाएंगे। जहां विराम के बाद शाम 7 बजे से कानून व्यवस्था और विकास कार्यों को लेकर विभिन्न विभागों के आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वह रात करीब 9 से 11 बजे तक शहर में चल रही विकास की विभिन्न परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।

अलखनंदा क्रूज का करेंगे शुभारंभ

दौरे के दूसरे दिन सीएम रामनगर गंगा स्थित डोमरी गांव में चौपाल लगाएंगे। सीएम सुबह लगभग 8 बजे सर्किट हाउस से खिड़कियां घाट जाएंगे। जहां पर अलखनंदा क्रूज का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद उसी बोट से गंगा पार कर सांसद आदर्श ग्राम डोमरी जाएंगे।

9.15 बजे से योगी यहां चौपाल लगाने के बाद बड़ालालपुर स्तिथ पं. दीनदयाल हस्त कला संकुल जाएंगे, जहां लगभग 45 मिनट तक प्रवासी भारतीय दिवस की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। दोपहर लगभग 12:30 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड जाएंगे जहां से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे।

Related posts

मध्यप्रदेशःजनसम्पर्क मंत्री भोपाल से स्व.अटल जी की अस्थि कलश यात्रा के साथ रवाना

mahesh yadav

चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर लगेगा रासुका, जमीन से आसमान तक सख्‍त निगरानी

Shailendra Singh

लखीमपुर खीरी घटना को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, अपराधिक घटनाओं को लेकर योगी सरकार को घेरा

Rani Naqvi