featured देश यूपी राज्य

आज अमेठी दौरे पर जाएंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, डिजिटल गांव का करेंगी शुभारंभ

smarti आज अमेठी दौरे पर जाएंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, डिजिटल गांव का करेंगी शुभारंभ

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी जा रही हैं। इस दौरान वह मुसाफिरखाना के पिंडारा ठाकुर गांव जाएंगी। यह गांव केंद्र सरकार के प्रोग्राम ‘कॉमन र्सिवस सेंटर’ के तहत चुना गया है। उसके अंतर्गत गांव में सूचना टेक्नोलॉजी सहित विकास के विभिन्न काम किए जाएंगे।

smarti आज अमेठी दौरे पर जाएंगी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, डिजिटल गांव का करेंगी शुभारंभ

स्मृति पिंडारा ठाकुर गांव में इन कार्यों का उद्घाटन करेंगी। उसके बाद वह अमेठी नगर में डाकघर की डिजिटल इंडिया बैंकिंग सेवा का शुभारंभ करेंगी। उसके बाद वह दिल्ली लौट जाएंगी।

अमेठी में लगातार सक्रिय रह रहीं है केंद्रीय मंत्री

गौरतलब है कि वर्ष 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष राहुल गांधी से पराजित हो गईं थी, लेकिन पराजय के बाद भी स्मृति ईरानी लगातार अमेठी में सक्रिय रहीं। माना जा रहा है कि अमेठी वासियों के लगातार संपर्क में रहने वाली स्मृति ईरानी का उनके साथ एक मजबूत रिश्ता कायम हो गया है, जो आगामी लोकसभा चुनाव में उनको फायदा पहुंचा सकता है।

Related posts

भारत कि पहली महिला डॉक्टर को गूगल ने दी श्रद्धांजलि, बनाया डूडल

Breaking News

नकली शराब, असली बोतल

Breaking News

इमरान खान को अदालत से कैसे उठा ले गए – सुप्रीम कोर्ट

Rahul