featured यूपी

चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर लगेगा रासुका, जमीन से आसमान तक सख्‍त निगरानी

चुनाव में गड़बड़ी करने वालों पर लगेगा रासुका, जमीन से आसमान तक सख्‍त निगरानी

फतेहपुर: पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने त्रिस्तरीय चुनावों को लेकर बेहद सख्त निगरानी की है। ऐसे में संबंधित स्थलों को छावनी में तब्दील किया जाएगा। यदि किसी ने भी गड़बड़ी की तो सीधे रासुका लगेगा।

जिले में चुनाव को लेकर नामांकन कक्ष, स्ट्रॉंग रूम, मतदान स्थलों और मतगणना के लिए जमीन से आसमान तक निगरानी होगी। इसके लिए स्थानीय पुलिस से लेकर ड्रोन कैमरों को तैनात किया गया है।

चुनाव में सुरक्षा व्‍यवस्‍था से समझौता नहीं

त्रिस्तरीय चुनावों को सकुशल संपन्न कराने में सुरक्षा व्यवस्था का महत्वपूर्ण योगदान होता है। ऐसे में सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं किया गया है। ग्राम-क्षेत्र पंचायत के लिए होने वाले नामांकन के लिए सभी 13 विकासखंडों और जिला पंचायत पद के नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में पर्याप्त पुलिस बल और अन्य संसाधनों को  लगाया गया है।

संवेदनशील नामांकन स्थलों पर ड्रोन से भी निगरानी की जाएगी। साथ ही मार्ग में कोई गतिरोध न हो इसके लिए मोबाइल कोबरा को भी मुस्तैद किया गया है। असोथर, विजयीपुर, खजुहा, देवमई, मलवां, अमौली, तेलियानी, बहुआ, भिटौरा, हसवा, हथगांम, धाता और एरायां विकासखंड मुख्यालयों पर बैरिकेडिंग होने के साथ स्थानीय पुलिस बल और पीएसी के जवान मौजूद रहे। इसके साथ ही नगर, थरियांव, जाफरगंज, खागा और बिंदकी क्षेत्राधिकारी को अपने क्षेत्र में पड़ने वाले नामांकन स्थलों की निगरानी करने के आदेश दिए गए हैं।

थानावार मतदेय स्थलों का विवरण

कोतवाली में अतिसंवेदनशील प्लस, अतिसंवेदनशील और संवेदनशील क्रमश: दो, सात, नौ। मलवां में दो, 21, 27, हुसैनगंज में नौ, आठ, 21, खागा में पांच, 29, 30, खखरेरू में 10, 22, 20, किशनपुर में दो, 16, नौ, सुल्तानपुर घोष में आठ, 28, 18, धाता में 0, 19, 15, बिंदकी में 15, 30, 15, बकेवर में 16, 11, 12 स्थल हैं।

इसी तरह जहानाबाद में क्रमश: 4, 16, 5, कल्याणपुर में 8, 5, 25, औंग में 7, 3, 13, जाफरगंज में 7, 22, 16, चांदपुर में 1, 28, 13, गाजीपुर में 8, 19, 17, ललौली में 10, 14, 32, थरियांव में 7, 27, 13, हथगाम में 3, 28, 21 और असोथर थाने में 9, 30, 9 सहित कुल अतिसंवेदनशील प्लस 133, अतिसंवेदनशील 383 और संवेदनशील 340 मतदेय स्थल हैं।

गड़बड़ी करने वालों पर लगेगा रासुका: एसपी

“निष्पक्ष और भय रहित मतदान करना हमारी प्राथमिकता है। नामांकन से लेकर मतदान तक की सुरक्षा को बेहद सख्त किया गया है। ऐसे में यदि किसी ने गड़बड़ी करने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ रासुका के तहत कार्यवाई होगी।”

सतपाल अंतिल, पुलिस अधीक्षक, फतेहपुर

Related posts

ओम बिरला का लद्दाख दौरा: लोकसभा अध्यक्ष ने किया पैंगोंग झील का दौरा, कहा- लद्दाख देश के लिए एक उदाहरण

Saurabh

Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा में राहुल के साथ शामिल हुई सोनिया गांधी

Rahul

WTC FINAL: दूसरे दिन भी बारिश जारी, जाने कितने देर में शुरू होगा मुकाबला

Shailendra Singh