#Meerut featured यूपी राज्य

लखीमपुर खीरी घटना को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, अपराधिक घटनाओं को लेकर योगी सरकार को घेरा

WhatsApp Image 2021 10 04 at 11.56.21 AM 2 लखीमपुर खीरी घटना को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, अपराधिक घटनाओं को लेकर योगी सरकार को घेरा

उत्तर प्रदेश में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। जिसको लेकर योगी सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर है। घटनाओं को लेकर मोदी सरकार बूरी तरह विपक्ष के बीच घिरी हुई है। कांग्रेस ने राष्ट्रपति को भेजे ज्ञापन में लखीमपुर घटना के दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हाल ही में हुई घटना को लेकर सहित प्रदेश भर में कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। इसी कड़ी में सिरमौर जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय नाहन में लखीमपुर खीरी घटना को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।

04dl m 153 04102021 1 लखीमपुर खीरी घटना को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, अपराधिक घटनाओं को लेकर योगी सरकार को घेरा

वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह एवं रेणुका जी के विधायक विनय कुमार के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एक ज्ञापन एडीसी सिरमौर के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को भेजा। इस दौरान कांग्रेस ने जहां शिवपुर खीरी घटना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा, तो वहीं महामहिम राष्ट्रपति से इस घटना में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

साथ ही मीडिया से बात करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर सिंह में लखीमपुर खीरी घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि लखीमपुर ही नहीं, बल्कि यूपी में लगातार बढ़ रही अपराधिक घटनाओं को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह मूकदर्शक बनकर बैठे हैं। उन्होंने प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी को असंवैधानिक करार देते हुए लखीमपुर खीरी घटना को एक नरसंहार करार दिया।

Related posts

70 फीसदी युवा नहीं जानते क्या है प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना: सर्वे

mahesh yadav

Breaking News

पीएम के मुरीद ट्रंप ने मोदी को किया फोन, चुनाव में जीत की दी बधाई

shipra saxena