featured देश

अकबरुद्दीन ओवैसी का विवादित बयान, ‘संसद में मुसलमानों की बर्बादी के कानून बनते हैं’

kutta अकबरुद्दीन ओवैसी का विवादित बयान, 'संसद में मुसलमानों की बर्बादी के कानून बनते हैं'

AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी आए दिन विवादित बयान देते रहते हैं। जनता के बीच अपने विवादित बयानों को सामने लाने वाले AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी आए दिन सुर्खियों का केंद्र बनते हैं। एक बार फिर से AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी का विवादित बयान सामने आया है। इस बार तो उन्होंने सारी हदों को पार कर संसद में बने कानून पर ही सवाल उठा दिया है। AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी का कहना है कि संसद में जो कानून बनाए जाते हैं वह मुसलमानों की बर्बादी के लिए बनाए जाते हैं। जनसभा को संबोधित करते हुए AIMIM विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा कि देश में मुसलमान समाज के लोगों के खिलाफ कानून संसद और विधानसभाओं में बनाए जाते हैं।

kutta अकबरुद्दीन ओवैसी का विवादित बयान, 'संसद में मुसलमानों की बर्बादी के कानून बनते हैं'

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुसलमानों के बर्बादी के कानून सड़कों या मौहल्ले में नहीं बनाए जाते हैं, मुसलमान लोगों की बर्बादी के लिए कानून विधानसभा तथा संसद में बनाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि ‘अगर मुसलमान चाहे, मुसलमान एक हो जाए, तो अपने अनुभव से कह रहा हूं कि हमें किसी के भी रहम और किसी के भी करम की जरूरत नहीं पड़ेगी’ उनका कहना है कि ‘हमारा भाई अपने भाईयों के वोट से कम से कम 50 लोकसभा सीटें हासिल कर सकता है’

वही उन्होंने गौरक्षा के मुद्दे पर भी यह बयानबाजी की है। गौरक्षा के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि ‘कहा गए वह सेक्युलर लोग, अखलाक की हत्या की गई, जनैद की हत्या की गई, नोमान की हत्या की गई, टोपी पहनना गुनाह है क्या ? मुसलमान होना गुनाह है क्या ? ओ विश्व हिंदू परिषद वालों, आरएसएस वालों, नरेंद्र मोदी सुन लो यह देश किसी एक का नहीं है, यह मुल्क जितना तेरा है, मुल्क उतना मेरा भी है’ ओवैसी का कहना है कि ‘अगर हिंदू तिलक लगाकर घूम सकता है तो मुसलमान भी टोपी पहन कर घूम सकता है’

वही यह पहली बार नहीं है जब अकबरुद्दीन ओवैसी ने भारत के खिलाफ जहर उगला है। इससे पहले भी उनका एक इतना ज्यादा विवादित बयान सामने आया था कि चारों तरफ से उनकी आलोचनाएं की जा रही थी। उनका कहना था कि ‘ सिर्फ 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा लो फिर बता देंगे की किसमें हिम्मत है कौन ताकतवर है’ वह यहीं पर ही नहीं रुके अपनी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था कि ‘अभी मेरे सामने एक माइक है, कल को माइक की जगह हाथों में कुछ और थमा लूं तो हिंदुस्तान की हजार बरस की तारीख में दुनिया ने उतना खून खराबा ना देखा होगा जो खून खराबा इस मुल्क में हो जाएगा।

Related posts

IND vs WI: विंडीज टीम पर भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर, 104 रन पर सिमटी टीम

mahesh yadav

लखनऊ के सरस्वती डेंटल कॉलेज में BDS छात्र के साथ रैगिंग, विरोध करने पर सीनियर्स ने की पिटाई

Neetu Rajbhar

नॉर्थ कश्मीर में बारामूला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेरा, एक घर में छिपे 2,3 आतंकी

Rani Naqvi