featured खेल देश

IND vs WI: विंडीज टीम पर भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर, 104 रन पर सिमटी टीम

IND vs WI: इंडिया ने लिया बदला, वेस्टइंडीज को 224 रनों से किया पराजय

नई दिल्ली: भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेली जा रही पांच वन-डे मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला तिरुवनंतपुरम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विंडीज की हालत बेहद पतली नजर आ रही है। मेहमान टीम की पारी मात्र 104 रन पर ही सिमट गई।

वनडे मुमबई IND vs WI: विंडीज टीम पर भारतीय गेंदबाजों ने बरपाया कहर, 104 रन पर सिमटी टीम

पॉवेल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट

पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने बेहद निराशाजनक आगाज किया। मेहमान टीम को मैच के पहले ही ओवर में कीरोन पॉवेल के रूप में पहला झटका लगा। सलामी बल्लेबाज पॉवेल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

शाई होप हुए बोल्ड

भुवी ने कीरोन पॉवेल को विकेटकीपर धोनी के हाथों झिलवाया। टीम अभी इस सदमे से उबरी भी नहीं थी कि बुमराह ने अगले ओवर में शाई होप को बोल्ड कर दिया। दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर जसप्रीत बुमराह की अंदर आती गेंद को क्रीज पर पड़ने के बाद भांप नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए।

रवींद्र जडेजा के शिकार हुए मार्लोन सैमुअल्स

यहां से विंडीज टीम ने संभलकर खेलना शुरू किया। टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मार्लोन सैमुअल्स ने जरूर कुछ अच्छे हाथ दिखाए । तीन चौके और एक छक्के की मदद से 38 गेंदों में 24 रन बनाने के बाद वे रवींद्र जडेजा के शिकार हुए।

मेहमान टीम को हेटमेयर के रूप में चौथा झटका लगा। महज 9 रन बनाकर पहले वन-डे का शतकवीर जडेजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गया। अंपायर ने उन्हें आउट नहीं दिया था, लेकिन जडेजा ने रिव्यू लिया और फैसला उनके पक्ष में रहा।

कैरेबियाई टीम की मुश्किलें उस वक्त और बढ़ गई जब खलील की बाउंसर को पुल करने के प्रयास में रोवमैन पॉवेल (16) ने डीप स्क्वेयर लेग पर धवन को कैच थमाया। इस तरह 57 रन पर इंडीज की आधी टीम पवेलियन में पहुंच गई।

66 रन पर वेस्टइंडीज का छठा विकेट गिरा। फेबियन ऐलन चार रन बनाकर आउट हुए। बुमराह की एक शॉर्ट बॉल जो दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए अंदर की ओर आ रही थी उन्होंने उस पर हुक किया, लेकिन बल्ले का ऊपरी किनारा लेते हुए हवा में सैरती गेंद को लपकने में केदार जाधव ने कोई गलती नहीं की। फिर धीरे धीरे पूरी टीम ऑल आउट हो गई।

Related posts

मकान मालिक ने दो बहनों को बनाया हवस का शिकार, न्याय के लिए दर-दर की खा रही ठोकरें

Aman Sharma

सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर मांगी महिलाओं के नमाज पढ़ने की इजाजत

bharatkhabar

लखनऊ:15 अगस्त को बंद रहेगी मेट्रो, यह है वजह

Shailendra Singh