featured यूपी राज्य

लखनऊ के सरस्वती डेंटल कॉलेज में BDS छात्र के साथ रैगिंग, विरोध करने पर सीनियर्स ने की पिटाई

WhatsApp Image 2022 04 21 at 1.13.36 PM लखनऊ के सरस्वती डेंटल कॉलेज में BDS छात्र के साथ रैगिंग, विरोध करने पर सीनियर्स ने की पिटाई

उत्तर प्रदेश सरकार के कड़ी सख्तियों के बावजूद भी कॉलेजों से रैगिंग का मामला सामने आना बंद नहीं हो रहें। एक ताजा मामला राजधानी लखनऊ के फैजाबाद रोड स्थित सरस्वती डेंटल कॉलेज का सामने आ रहा है। जहां बीडीएस के प्रथम वर्ष के छात्रों ने सीनियर छात्रों पर 1 महीने से लगातार परेशान करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं मंगलवार को सीनियर छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों को अभद्र गाने पर डांस करने के लिए मजबूर भी किया।

डांस करने से इनकार करने पर सीनियर छात्रों ने उन सभी के साथ गाली गलौज किया और बाद में जमकर पिटाई भी की। साथ ही प्रथम वर्ष के छात्र की नगदी और सोने की चेन भी लूट ली। 

पीड़ित छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बीबीडी थाने में तीन नामजद और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ बुधवार देर रात मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित छात्र झारखंड के रेहला पलामू गांव का रहने वाला है। 

पीड़ित छात्र के मुताबिक उसने 22 मार्च 2022 को कॉलेज में बीडीएस प्रथम वर्ष में दाखिला लिया थाम दाखिला लेने के बाद से ही सीनियर छात्र उसे लगातार परेशान कर रहे थे। इस मामले को लेकर कई बार पीड़ित छात्र ने कॉलेज प्रशासन को शिकायत दर्ज कराई। लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं की गई। 

WhatsApp Image 2022 04 21 at 1.13.36 PM 1 लखनऊ के सरस्वती डेंटल कॉलेज में BDS छात्र के साथ रैगिंग, विरोध करने पर सीनियर्स ने की पिटाई

पीड़ित छात्र ने आगे बताया कि मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे सीनियर छात्र गौरव मिश्रा, विवेक चौहान, श्रेयस समेत अन्य छात्र उसके कक्ष में पहुंचे और उन्होंने अभद्र गाने पर उससे डांस करने के लिए कहा इनकार करने पर सीनियर छात्र दबाव बनाने लगे और गाली गलौज कर पीटने लगे शोर मचाने के बावजूद भी कोई भी बचाने नहीं आया इसके बाद वहां मौजूद कुछ लोगों ने उसकी जेब से पैसे निकाल लिए और गले की सोने की चेन लूट ली और धमकी देते हुए वहां से चले गए पीड़ित छात्र ने जब इस पूरे मामले की शिकायत कविता मैडम से की तो उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की इसके बाद उन्होंने पूरे घटनाक्रम के बारे में अपने पापा को फोन पर बताया पिता ने कॉलेज प्रशासन के लोगों से बात की शिकायत की लेकिन फिर भी कॉलेज प्रशासन के लोगों ने कोई सुनवाई नहीं की कॉलेज प्रशासन की ओर से सुनवाई ना होने पर पीड़ित छात्र बीबीडी थाने पहुंचा और वहां मुकदमा दर्ज कराया।

Related posts

लखनऊ के विकास के लिए महापौर ने खोला खजाना, 19 अरब से अधिक का बजट किया पास

Aditya Mishra

पत्नी ने आतंकी पति से सरेंडर करने की कही बात, नहीं मानने पर हुआ ढेर

shipra saxena

अन्ना ने एक बार फिर भरी हुंकार, कहा- अब अपने आंदोलन से नहीं बनने दूंगा एक और केजरीवाल

Breaking News