Breaking News यूपी

कोरोना से अनाथ हुई बच्चियों के लिए सीएम योगी ने खोला खजाना

2019 10image 13 28 466568000q ll कोरोना से अनाथ हुई बच्चियों के लिए सीएम योगी ने खोला खजाना

लखनऊ। कोरोना के क्रूर काल ने हजारों लोगों को असमय मार दिया। किसी को अनाथ, किसी को विधवा, किसी की गोद सूनी की तो किसी के सिर से बुजुर्गों की छाया ही छीन ली। कोरोना की दूसरी लहर ने जो विभत्स रूप दिखाया है, वह लोगों के जख्म को हमेशा कुरेदता रहेगा। इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हर जख्म पर मरहम लगाने की कोशिश कर रही है।

योगी सरकार ने एलान किया है कि कोरोना के कारण अनाथ हुई बच्चियों के विवाह के लिए एक लाख एक हजार रूपए दिए जाएंगे। सीएम योगी के इस एलान से प्रदेश की सैकड़ों बेटियों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं अनाथ हुए बच्चों की शिक्षा और उनके जीवनयापन के लिए सरकार योजनाएं शुरू कर रही हैं।

शनिवार को सीएम योगी ने एलान किया कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर जिन बच्चियों के मां-बाप की मौत हुई है, उनके विवाह के लिए एक लाख एक हजार रूपए दिए जाएंगे। यह पैसा बेटियों को ही उनके खाते में दिया जाएगा।

Related posts

Republic Day Parade 2021 Live: राजपथ पर सैनाओं की परेड और बाॅर्डर पर किसानों की परेड, सुरक्षा कड़ी

Aman Sharma

डीसी ने कहा कि सरकार की योजनाओं में युवाओं, महिलाओं को शामिल किया जाना चाहिए

Trinath Mishra

भाजपा छोड़ चुके सिद्धू, नहीं लौटेंगे: नवजोत कौर

bharatkhabar