Breaking News featured देश

Republic Day Parade 2021 Live: राजपथ पर सैनाओं की परेड और बाॅर्डर पर किसानों की परेड, सुरक्षा कड़ी

WhatsApp Image 2021 01 26 at 10.48.11 AM Republic Day Parade 2021 Live: राजपथ पर सैनाओं की परेड और बाॅर्डर पर किसानों की परेड, सुरक्षा कड़ी

नई दिल्ली।  आज भारत देश 72वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस बार का गणतंत्र दिवस खास है क्योंकि जहां एक तरफ राजपथ पर भारत की जल सैना, थल सैना और वायू सैना अपना जज्बा दिखा रही हैं वहीं दूसरी और किसान दिल्ली बाॅर्डर पर पूरे जज्बे के साथ डटे हुए हैं किसानो ने आज टैक्टर रैली का आयोजन रखा है। वहीं दूसरी और यूपी, हरियाणा और दिल्ली पुलिस लगातार किसानों की रैली को कंट्रोल करने में जुटी है। किसानों ने मंगलवार को सिंद्धु बाॅर्डर से टैक्टर रैली शुरु की और टीकारी बाॅर्डर पर किसानों ने पुलिस के बेरिकेटिंग तोड़ दिए। पुलिस हालात काबू करने में जुटी है लेकिन किसान उग्र होते नजर आ रहे है।

 

WhatsApp Image 2021 01 26 at 10.48.12 AM Republic Day Parade 2021 Live: राजपथ पर सैनाओं की परेड और बाॅर्डर पर किसानों की परेड, सुरक्षा कड़ी

सबसे पहले गणतंत्र दिवस की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहे. हर बार गणतंत्र दिवस के जश्न से पहले शहीदों को इसी प्रकार श्रद्धांजलि दी जाती है.

 

WhatsApp Image 2021 01 26 at 10.50.30 AM 2 Republic Day Parade 2021 Live: राजपथ पर सैनाओं की परेड और बाॅर्डर पर किसानों की परेड, सुरक्षा कड़ी

गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर परेड की शुरुआत हो गई है. सबसे पहले हेलिकॉप्टरों ने दर्शकों पर फूल बरसाए और उसके बाद पूर्व सैनिकों ने राष्ट्रपति को सलामी दी.

 

राजपथ पर पहली बार बांग्लादेश की सशस्त्र सेनाओं के 122 सैनिकों का मार्चिंग दस्ते ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई. इस दस्ते का नेतृत्व लेफ्टिनेंट कर्नल अबु मोहम्मद शाहनूर शावोन और उनके डिप्टी लेफ्टिनेंट फरहान इशराक और फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिबत रहमान ने किया. इस दस्ते में बांग्लादेश की थल सेना, नौसेना और वायुसेना के जवान शामिल रहे.

 

WhatsApp Image 2021 01 26 at 10.50.30 AM 3 Republic Day Parade 2021 Live: राजपथ पर सैनाओं की परेड और बाॅर्डर पर किसानों की परेड, सुरक्षा कड़ी

राजपथ पर नौ सेना की झांकी भी दिखाई गई. झांकी के पहले भाग में भारतीय नौसेना द्वारा 04-05 दिसंबर 1971 की रात को मिसाइल बोट्स द्वारा कराची बंदरगाह पर हमले को दर्शाया गया. झांकी के दोनों तरफ हमलावर यूनिटों द्वारा अपनाए गए मार्ग को दर्शाया गया. झांकी में 1971 के युद्ध में नौसेना के प्रमुख योद्धाओं की प्रदर्शन मंजूषा को दिखाया गया है. आईएनस विक्रांत को सी हॉक और अलाइज एयरक्राफ्ट के साथ फ्लाइंग ऑपरेशन में भाग लेते हुए दिखाया गया है. झांकी के अन्य भाग में युद्ध के दौरान महावीर चक्र विजेताओं के चित्र दिखाए गए हैं. झांकी की दोनों तरफ आत्मसमर्पण समारोह समय के भित्ति चित्र दिखाए गए हैं.

 

WhatsApp Image 2021 01 26 at 11.00.01 AM Republic Day Parade 2021 Live: राजपथ पर सैनाओं की परेड और बाॅर्डर पर किसानों की परेड, सुरक्षा कड़ी

सबसे पहले राजपथ पर युद्धक टैंक टी-90 (भीष्म) ने अपना जलवा बिखेरा. यह मुख्य युद्धक टैंक, हंटर-किलर सिद्धांत पर कार्य करता है. यह 125 मिमी की शक्तिशाली स्मूथ बोर गन, 7.62 मिमी को-एक्सिल मशीन गन और 12.7 मिमी वायुयानरोधी गन से लैस है.

Related posts

यूपी में बिना अनुबंध नहीं रख सकेंगे किरायेदार, जानिए क्या हैं नए नियम

Aditya Mishra

गोमती नदी के सफाई अभियान का सीएम योगी ने किया दौरा, सीएम के साथ कई मंत्री भी हुए शामिल

Ankit Tripathi

T-20 WORLD CUP: टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान के नए हेड कोच बने मैथ्यू हेडन, बॉलिंग कोच वेर्नोन फिलैंडर होंगे

Saurabh