featured यूपी

प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी, कोरोना को लेकर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ,अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति को लेकर की समीक्षा बैठक l

प्रयागराज: कोरोना के बेकाबू रफ्तार को देखते हुए सीएम शुक्रवार को संगम नगरी प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले कोविड के इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया।

प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ,अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति को लेकर की समीक्षा बैठक l

इसके बाद सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक की।

कैबिनेट मंत्रियों ने किया सीएम का स्वागत

हेलीकॉप्टर से प्रयागराज पुलिस लाइन पहुंचने के बाद कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह और नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सीएम योगी का स्वागत किया। इसके बाद पुलिस लाइन हेलीपैड से मुख्यमंत्री का काफिला सीधे आईसीसीसी मीटिंग स्थल के लिए रवाना हो गया।

कोरोना मरीजों का हो बेहतर इलाज: सीएम

प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय परिसर में बने इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में जिले के पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के साथ सीएम योगी ने समीक्षा बैठक की।

प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ,अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति को लेकर की समीक्षा बैठक l

इस बैठक में सीएम योगी प्रयागराज में कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने और संक्रमितों को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध करने को लेकर अफसरों के साथ कार्य योजनाओं पर मंथन किया।

सोशल डिस्टेंसिंग का किया गया पालन 

प्रयागराज पहुंचने पर सीएम योगी ने कैबिनेट मंत्री के साथ ही अफसरों से भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मुलाकात की।

प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ,अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति को लेकर की समीक्षा बैठक l

इसके साथ ही उन्होंने अपने दौरे के दौरान सभी से दूर से ही सम्मान को स्वीकार किया। इसके बाद हेलीकॉप्टर से उतरकर कार में बैठने के साथ ही सीएम योगी ने अपने हाथों को सेनिटाइज किया।

स्वरूप रानी नेहरू हास्पिटल का किया निरीक्षण

वहीं बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से सम्बंधित स्वरूपरानी नेहरू हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। और अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए। बता दें कि स्वरूप रानी नेहरु हॉस्पिटल को कोविड एल-3 हॉस्पिटल बनाया गया है, जहां पर इस वक्त कोविड-19 के 224 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Related posts

भारत माता की जय नहीं बोलने वालों को मानता हूं पाकिस्तानी: सिंह

Vijay Shrer

KRK ने फिर किया विवादित ट्वीट, ‘राम रहीम ने 50वें जन्मदिन पर बुलाया था अपने पास’

Pradeep sharma

उत्तराखंडःचारधाम के साथ दूसरे डेस्टिनेशनों तक बिछेगा रेलवे ट्रैक

mahesh yadav