featured यूपी

ब्राह्मण सियासत पर योगी के बयान से विरोधियों में मची खलबली..

yogi 1 2 ब्राह्मण सियासत पर योगी के बयान से विरोधियों में मची खलबली..

यूपी में आने वाले 2 सालों में विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन उससे पहले यूपी का सियासी पारा चढ़ता हुआ दिखा रहा है। तभी तो सीएम योगी के बयान ने सियासी पारा चढ़ा दिया है।

yogi 4 ब्राह्मण सियासत पर योगी के बयान से विरोधियों में मची खलबली..
शनिवार को कई अहम विधेयक पास कराने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ब्राह्मण सियासत पर विपक्ष पर हमला बोला। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए पुराना क़िस्से का ज़िक्र किया। साथ ही कहा कि राम और परशुराम में तात्विक रूप से कोई भेद नहीं है।सीएम योगी ने कहा कि फिर से समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है। ये वे ही लोग हैं, जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलवाई थीं। जो लोग आज जातिवाद का नारा लगा रहे हैं, जब सत्ता में आते हैं तो कन्नौज के नीरज मिश्रा नाम के बीजेपी के कार्यकर्ता का सिर काटकर घुमाते हैं और उस शर्मनाक घटना के बाद भी जनता से माफी नहीं मांगते हैं। ये वही लोग हैं जो तिलक और तराजू की बात कर इस समाज को बार-बार गाली देते थे। आज नए रूप से उमंग के माहौल को खराब करने का प्रयास कर रहे हैं।

इसके साथ ही योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष द्वारा भगवान परशुराम के नाम पर की जा रही राजनीति पर जवाब दिया। सीएम योगी ने बिना विपक्ष का नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि उन्हें मालूम हो गया है भारत के अंदर राम नाम से ही वैतरणी पार होने वाली है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ये वही लोग हैं जिन्होंने राम सेतु का भी विरोध किया था। जिन्होंने सांप्रदायिकता कानून के तहत देश की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने के का प्रयास किया था और समाज को बांटने का प्रयास किया था। आज फिर वो विभाजनकारी मंशा के रूप में आगे आ गए हैं और फिर से इस प्रकार कुत्सित राजनीति करने के लिए समाज को विभाजित करने को अग्रसर हैं।’

https://www.bharatkhabar.com/private-spacecraft-company-used-it-own-rocket/
सीएम योगी ने आज सदन में कई सारे मुद्दों को उठाते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। जिसने यूपी का सियासी पारा चढ़ा दिया है।

Related posts

किशन रेड्डी बोले आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा

Trinath Mishra

मौत के बाद की जिंदगी देखना चाहता था युवक, छत से कूदकर कर ली आत्महत्या

Breaking News

लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर मंडरा रहा खतरा, इस मामले में अर्नब गोस्वामी हुए गिरफ्तार

Trinath Mishra