Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राजस्थान राज्य

किशन रेड्डी बोले आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा

G kishan reddy किशन रेड्डी बोले आतंकवाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा

गुवाहाटी। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ भारत ‘जीरो टॉलरेंस’ की अपनी नीति को जारी रखेगा। रेड्डी ने पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर असम पुलिस की ओर से आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत के सुरक्षाबल देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करने वाली सभी चुनौतियों से निपटने में सक्षम है और आतंकवादी गतिविधियों में कमी आई है।

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर आज पूरा देश पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को सलाम करता है तथा ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले जवानों को गर्व से याद करता है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा, असम पुलिसकर्मियों ने आतंकवादियों और घुसपैठियों के खिलाफ लड़ाई, कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने, अपराध पर काबू पाने के अलावा सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा प्राकृतिक आपदाओं के दौरान जरुरतमंदों की मदद करने में अपने प्राणों का बलिदान दिया है।

वर्ष 1964 से लेकर अब तक असम पुलिस के 879 जवानों ने राज्य में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। रेड्डी ने समारोह से इतर मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह पूर्वोत्तर में सक्रिय उन सभी उग्रवादी एवं विद्रोही संगठनों से हथियार डालने और मुख्यधारा में शामिल होने की अपील करते हैं जहां वे राष्ट्र की प्रगति में योगदान दे सकते हैं।

Related posts

रैली को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया ने की पीएम मोदी की तारीफ!

rituraj

भारतीय टीम से चौथे टी-20 में बड़ी उम्मीदें, क्या सीरीज में कर पायेंगे वापसी

Aditya Mishra

भारत के गौरवशाली इतिहास को फिर से लिखने की जरूरत: अमित शाह

Trinath Mishra