Breaking News featured उत्तराखंड देश

दो दिवसीय दौरे पर कल पौड़ी पहुंचेंगे सीएम, जानें किन नई योजनाओं की देंगे सौगात

WhatsApp Image 2021 01 27 at 1.33.51 PM दो दिवसीय दौरे पर कल पौड़ी पहुंचेंगे सीएम, जानें किन नई योजनाओं की देंगे सौगात

देहरादून। जैसा कि सभी जानते हैं कि उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा राज्य की उन्नति और प्रगति के लिए अथक प्रयास किए जा रहे है। राज्य की तस्वीर बदलने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनका लाभ प्रदेशवासियों को मिल सके। इसके साथ ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा सड़कों की दशा सुधारने के लिए भी जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कल यानी गुरुवार से दो दिवसीय पौड़ी जिले के दौरे पर रहेंगे। सीएम अपने दौरे में यहां कई योजनाओं की सौगात देने वाले हैं। जिसके चलते 28 और 29 जनवरी को सीएम यहां कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। जिसके चलते सीएम कल शाम कंडोलिया पार्क का उद्घाटन करेंगे।

हैरीटेज सड़क और मॉल रोड का शिलन्यास भी करेंगे सीएम-

बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्य की तस्वीर बदलने के लिए आए दिन किसी न किसी योजना का शिलान्यास करते रहते हैं। जिसका लाभ राज्य के लोगों को ही मिलता है या फिर पर्यटकों के लिए सुविधा को देखते हुए योजनाओं का शिलान्यास किया जाता है। जिसके चलते सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरुवार से अपने दो दिवसीय दौरे पर पौड़ी जिले जाएंगे। जहां वह कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सीएम के दौरे को लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह ने व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। जिसके चलते आला अधिकारी सभी व्यवस्थाओं को पूरी करने में जुटे हुए हैं। डीएम ने कंडोलिया पार्क का निरीक्षण किया और तेजी के साथ कार्य को समय पर पूरा करने को कहा है। इसके साथ ही डीएम ने बताया कि पर्यटन को नई पहचान दिलाने के लिए जिले में कई ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी सिलसिले में कंडोलिया पार्क को नए लुक के साथ पेश किया जा रहा है। इसके साथ ही पौड़ी को पर्यटन क्षेत्र में विकसित करने के लिए हैरीटेज सड़क और मॉल रोड का शिलन्यास भी किया जाएगा।

जानें कैसा है नव निर्मित कंडोलिया पार्क-

वहीं इसके अलावा डीएम ने धीराज सिंह ने आगे बताया कि सीएम 29 जनवरी को कंडोलिया टेका मार्ग पर चैरी ब्लॉसम के वृक्षों का रोपण भी करेंगे। नव निर्मित कंडोलिया पार्क को बच्चों के मनोरंजन का विशेष ख्याल रखकर निर्माण किया गया है। यहां बच्चों के लिए ओपन थियेटर बनाए गए हैं। इसके अलावा पर्यटकों के ठहरने के लिए कॉटेज भी तैयार किए गए हैं। इसके साथ ही इस पार्क का निर्माण लकड़ी की नक्काशी शिल्पकला के साथ ही आधुनिक झूलों से किया गया है।

Related posts

हम फैसले का सम्मान करते हैं लेकिन हम इससे संतुष्ट नहीं हैं:  जफरयाब जिलानी

Rani Naqvi

TokyoOlympic2020: नीरज चोपड़ा ने भारत को दिलाया गोल्ड, प्रियंका गांधी-अखिलेश यादव ने ऐसे दी बधाई  

Shailendra Singh

फतेहपुर: एक पत्‍थर ने खत्‍म कर दिया गांव का अस्तित्‍व, जानिए इसके पीछे का राज़  

Shailendra Singh