Breaking News राजस्थान राज्य

सीएम वसुंधरा ने की बजट की तारीफ, गांव और गरीब को देगा बेहतर जीवन

TUGLAQI MAHARANI saving corrupt officers and politicians सीएम वसुंधरा ने की बजट की तारीफ, गांव और गरीब को देगा बेहतर जीवन

जयपुर। केंद्रीय बजट को लेकर हर तरफ से प्रतिक्रिया आ रही है, तो फिर ऐसे में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कैसे पीछे रह सकती हैं। सूबे की मुखिया ने केंद्रीय बजट को लेकर कहा है कि वित्त वर्ष 2018-19 का बजट पीएम मोदी के सबके साथ सबके विकास की परिकल्पना को पूरा करता है। उन्होंने कहा कि ये बजट गांव, गरीब, किसानों, व्यापारियों, युवाओं एवं महिलाओं सहित सभी वर्गों को बेहतर जीवन स्तर देने के साथ ही देश के आर्थिक विकास को नई ऊंचाई देने वाला बजट है। सीएम ने कहा कि पीएम के ईज ऑफ लिविंग को ध्यान में रखकर बनाया गया ये बजट देश के समग्र विकास का सूचक है।TUGLAQI MAHARANI saving corrupt officers and politicians सीएम वसुंधरा ने की बजट की तारीफ, गांव और गरीब को देगा बेहतर जीवन

वसुंधरा ने कहा कि इस बार के बजट में हर व्यक्ति को साल 2022 तक अपना घर उपलब्घ करवाने के लिए एक करोड़ से ज्यादा घर बनाने की योजना, उज्जवला योजना के तहत आठ करोड़ महिलाओं को नए गैस कनेक्शन देना, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के तहत 4 करोड़ परिवारों को बिजली उपबल्ध कराने जैसी कई सौगातों की झड़ी सरकार ने आम लोगों के लिए लगा दी है। राजे ने कहा कि इस बार का बजट मौटे तौर पर किसानों की आय को ध्यान में रखकर बनाया गया है। बजट में पशुपालन, बागवानी सहित सहायक कृषि कार्यों को प्रोत्साहन देने के लिए भी योजनाएं बनाई गई हैं।

उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में बड़ी राशि का प्रावधान करने के सरकार के फैसला का स्वागत करती है। सीएम ने कहा कि बजट के इन प्रावधानों से आम जन को राहत मिलेगी। रेलवे और सड़कों के विकास के लिए भी बड़ा पैकेज घोषित किया गया है, इससे आधारभूत ढांचा मजबूत होगा। राजे ने कहा कि केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों के समान विकास के लिए बेहतरीन बजट पेश किया है। उन्होंने कहा कि बजट में निवेश के लिए सकारात्मक वातावरण बनाने की पहल की गई है, जिससे देश में रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

Related posts

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत

sushil kumar

यूपी में बदमाशों के हौसले बुलंद! स्थानीय डॉक्टर को दिनदहाड़े गोलियों से भूना

Ankit Tripathi

Exclusive: बाबा राम-रहीम की रहस्यमयी गुफा का देखें पूरा सच इस वायरल वीडियो में

piyush shukla