Breaking News featured उत्तराखंड

गोल्ज्यू देवता के मंदिर पहुंचे CM त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्य की खुशहाली की कामना की

WhatsApp Image 2021 01 28 at 11.09.01 AM 1 गोल्ज्यू देवता के मंदिर पहुंचे CM त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्य की खुशहाली की कामना की

देहरादून। गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गोल्ज्यू देवता के मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने गोल्ज्यू देवता के दर्शन किए इसी के साथ मंदिर में पूजा अर्चना भी की और राज्य की खुशहाली की कामना की।

 

इसी के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज और कल को दो दिवसीय दौरे पर पौड़ी जनपद पहुंचेंगे। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सीएम 28 जनवरी गुरुवार दोपहर एक बजे चौखुटिया हवाई पट्टी से एनआईटी हेलीपैड श्रीनगर पहुंचेंगे।

 

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा में आह्वान किया कि कार्यकर्ता सरकार द्वारा जनहित में किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाएं। सरकार गांव-गांव तक सड़कों का जाल बिछा रही है। भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश बनाने के लिए काम किया जा रहा है।

WhatsApp Image 2021 01 28 at 11.09.01 AM गोल्ज्यू देवता के मंदिर पहुंचे CM त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्य की खुशहाली की कामना की

सर्किट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में सीएम ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली समेत जनता को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार तेजी से कार्य कर रही है। सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है।

 

कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं। साथ ही जरूरतमंदों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में भी जुट जाएं।

Related posts

पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुआ ढाका हमले का मास्टरमाइंड तमीम

bharatkhabar

गर्व है बेटियों पर: किसी सपने के सच होने जैसी है डॉ. विमला शुक्ला की जिंदगी, आप भी जानिए उनके बारे में

Pradeep Tiwari

शहीद संदीप और जितेंन्द्र को नम आंखों से दी जा रही है विदाई

shipra saxena