Breaking News featured उत्तराखंड देश

सीएम रावत आज करेंगे कंडोलिया पार्क का उद्घाटन, देंखें भव्य नजारा

WhatsApp Image 2021 01 28 at 10.43.25 AM सीएम रावत आज करेंगे कंडोलिया पार्क का उद्घाटन, देंखें भव्य नजारा

देहरादून। जैसा कि सभी जानते हैं कि उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा राज्य की उन्नति और प्रगति के लिए अथक प्रयास किए जा रहे है। राज्य की तस्वीर बदलने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। जिनका लाभ प्रदेशवासियों को मिल सके। इसके साथ ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा सड़कों की दशा सुधारने के लिए भी जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कल यानी गुरुवार से दो दिवसीय पौड़ी जिले के दौरे पर रहेंगे। सीएम अपने दौरे में यहां कई योजनाओं की सौगात देने वाले हैं। जिसके चलते आज गुरुवार सीएम कंडोलिया पार्क का उद्घाटन करेंगे।

ये देंखे कंडोलिया पार्क की कुछ तस्वीरें जो पर्यटकों को अपनी तरफ आकर्षित कर रही हैं। इन तस्वीरों में कंडोलिया पार्क की एक बेहतरीन स्थिति दिखाई दे रही है।

WhatsApp Image 2021 01 28 at 10.43.24 AM 1 सीएम रावत आज करेंगे कंडोलिया पार्क का उद्घाटन, देंखें भव्य नजारा

दो दिवसीय दौरे पर पौड़ी जिले आएंगे सीएम-

WhatsApp Image 2021 01 28 at 10.43.26 AM सीएम रावत आज करेंगे कंडोलिया पार्क का उद्घाटन, देंखें भव्य नजारा

बता दें कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्य की तस्वीर बदलने के लिए आए दिन किसी न किसी योजना का शिलान्यास करते रहते हैं। जिसका लाभ राज्य के लोगों को ही मिलता है या फिर पर्यटकों के लिए सुविधा को देखते हुए योजनाओं का शिलान्यास किया जाता है। जिसके चलते सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत आज यानि गुरुवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर पौड़ी जिले आएंगे। जहां वह कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। सीएम के दौरे को लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह ने व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। जिसके चलते आला अधिकारी सभी व्यवस्थाओं को पूरी करने में जुटे हुए हैं।

WhatsApp Image 2021 01 28 at 10.43.27 AM सीएम रावत आज करेंगे कंडोलिया पार्क का उद्घाटन, देंखें भव्य नजारा

डीएम ने कंडोलिया पार्क का निरीक्षण किया-

इसके साथ ही डीएम ने कंडोलिया पार्क का निरीक्षण किया और तेजी के साथ कार्य को समय पर पूरा करने को कहा है। इसके साथ ही डीएम ने बताया कि पर्यटन को नई पहचान दिलाने के लिए जिले में कई ऐतिहासिक कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी सिलसिले में कंडोलिया पार्क को नए लुक के साथ पेश किया जा रहा है।

Related posts

राहुल ने उठाए ”नमो ऐप” पर सवाल, पीएमओ ने किया पलटवार

lucknow bureua

Rahul Gandhi In Kedarnath: केदारनाथ में राहुल गांधी ने श्रद्धालुओं और साधुओं में बांटा भंडारा, BJP ने किया हमला

Rahul

Delhi MCD Merge: दिल्ली की तीनों नगर निगमों का हुआ एकीकरण, राष्ट्रपति ने दी विधेयक को मंजूरी

Neetu Rajbhar