Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

कुंभ मेला 2021 की तैयारियों की सीएम त्रिवेंद्र ने की समीक्षा

कुंभ मेला 2021

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सीएम आवास में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कुंभ मेला 2021 की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुम्भ मेले के स्वरूप के बारे में अखाड़ा परिषद के संत महात्माओं के मार्गदर्शन में कोविड-19 की उस समय की परिस्थिति के अनुसार निर्णय लिया जायेगा। संतों के आशीर्वाद से इस आयोजन को सभी धार्मिक परम्पराओं का पालन करते हुए बेहतर तरीके से सम्पन्न किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कुम्भ मेले के कार्यों को टाईमबाउंड तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं की पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर ली जाएं। तैयारियों में कोविड-19 की उस समय की सम्भावित परिस्थितियों का भी ध्यान रखा जाए। जहां जरूरी हो, अन्य राज्यों से भी आवश्यक सहयोग के लिये संबंधित अधिकारियों से सम्पर्क कर समन्वय किया जाए। मेलाधिकारी श्री दीपक रावत ने कुम्भ मेला क्षेत्र में सड़क, घाट, पार्किंग, शौचालय, सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट, स्वास्थ्य सुविधाएं आदि की जानकारी दी। आईजी कुम्भ मेला श्री संजय गुन्ज्याल ने क्राउड मैनेजमेंट और ट्रेफिक प्लान पर प्रस्तुतिकरण दिया।

बैठक में मुख्य सचिव श्री ओमप्रकाश, सचिव श्री अमित नेगी, श्री शैलेश बगोली, श्री नीतेश झा, श्रीमती सौजन्या सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

भाजपा के मंत्रियों से नाराज सीएम महबूबा ने बैठक का किया बहिष्कार

Rahul srivastava

मध्यप्रदेशःएक्सीलेंस कॉलेज में प्रवेश के लिये 60 प्रतिशत अंकों की अनिवार्यता खत्म हुई

mahesh yadav

भारतीय हॉकी टीम को हॉकी विश्व लीग से पहले लेना होगा राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा

Breaking News