featured देश

भाजपा के मंत्रियों से नाराज सीएम महबूबा ने बैठक का किया बहिष्कार

Mehbooba Mufti भाजपा के मंत्रियों से नाराज सीएम महबूबा ने बैठक का किया बहिष्कार

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में पीडीपी और भाजपा के बीच मनमुटाव अब नजर आने लगी है, आलम यह रहा कि शुक्रवार को जारी बैठक से सीएम महबूबा नाराज होकर चली गईं। सूत्रों के हवाले से प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक कैबिनेट में भाजपा मंत्रियों के साथ मतभेद को लेकर मुख्यमंत्री नाराज हुईं और बीच बैठक को छोड़कर चली गईं। बताया जा रहा है कि कश्मीर में पुलिस सेवा को नए सिरे से गठित करने को लेकर बैठक हो रही थी जिसमें सीएम की नाराजगी स्पष्ट रुप से देखने को मिली।

mehbooba-mufti

आपको बता दें कि राज्य में कश्मीर पुलिस बल को नए सिरे से गठित करने के लिए कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें राज्य के उपमुख्यमंत्री निर्मल सिंह सहित कुछ और मंत्री इस बात एका विरोध कर रहे थे, बताया जा रहा है कि सीएम इसी बात को लेकर नाराज हुईं और बैठक को बीच में ही छोड़कर चली गईं। खबरों के मुताबिक बैठक से निकलने के बाद महबूबा सीधे अपने आवास पर चली गई और बाद में डिप्टी सीएम और मंत्रियों ने उनके आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की।

सूत्रों से प्राप्त हो रही जानकारियाें के मुताबिक राज्य में लगातार जारी गतिरोध के बाद से प्रशासन व्यवस्था निशाने पर रही है, ऐसे में कैबिनेट की बैठक में कुछ प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के तबादले को लेकर भी प्रस्ताव था, जिसका भाजपा के नेताओं ने विरोध किया। बैठक में कश्मीर पुलिस के अधिकारियों को आईपीएस के समकक्ष लाने का प्रस्ताव भी लाया गया था। इस बावत बीजेपी के नेताओं का कहना था कि आईपीएम के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है जबकि कश्मीर पुलिस सेवा के लिए राज्य स्तर की, ऐसे में दोनों को समानता कैसे दी जा सकती है, इस बात को लेकर सीएम महबूबा नाराज दिखीं।

Related posts

चीन ने लगाया भारत पर आरोप, कहा-भारतीय ड्रोन चीन सीमा में हुआ दाखिल

Breaking News

2022 में विधानसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप पार्टी: केजरीवाल

Ravi Kumar

एमएफ हुसैन की पुन्यतिथि पर जानें उनके बारे में खास बातें

mahesh yadav