Breaking News खेल

भारतीय हॉकी टीम को हॉकी विश्व लीग से पहले लेना होगा राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा

592217 indian hockey team azlan भारतीय हॉकी टीम को हॉकी विश्व लीग से पहले लेना होगा राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा

नई दिल्ली। एशिया कप मे जीत दर्ज करने के बाद भारतीय पुरुष हॉकी टीम ओडिशा में एक दिसंबर से शुरू होने वाली हॉकी विश्व लीग के फाइनल मैच से  पहले बेंगलुरु में होने वाले भारतीय खेल प्राधिकरण के 18 दिवसीय राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लेगी। बता दें कि इस शिविर में एशिया कप की टीम के अलावा ऑस्ट्रेलिया हॉकी लीग में हिस्सा लेने वाली भारतीय टीम के खिलाड़ी भी शामिल होंगे। इस शिविर की शुरुआत 5 नवंबर से हो रही है। वहीं टीम के कोर ग्रुप में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है, इसलिए गोलकीपर आकाश चिकते, खिलाड़ी सूरज के साथ विकास दहिया और पी. आर श्रीजेश ने भी चोट के बावजूद टीम में वापसी कर ली है।

592217 indian hockey team azlan भारतीय हॉकी टीम को हॉकी विश्व लीग से पहले लेना होगा राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा

शिविर को लेकर टीम के मुख्य कोच मारिन शोर्ड ने कहा कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ चोट के बाद वापसी कर रहे खिलाड़ियों को ये साबित करना होगा की वो ओडिशा में होने वाले हॉकी विश्व कप के फाइनल मैच में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि चोटिल खिलाड़ियों को टीम में शामिल होने के लिए काफी जोर लगाना होगा। एशिया कप में मिली भारतीय टीम की जीत को ज्यादा तवज्जों ना देते हुए मारिन ने कहा कि दिसंबर में होने वाली प्रतियोगिता में बेहतर नतीजे हासिल करने के लिए टीम को काफी सुधार करने की जरूरत है।

कैंप में जगह बनाने वाले खिलाड़ी: 
गोलकीपर: आकाश चिकते, पीआर श्रीजेश, विकास दहिया और सूरज करकेरा। डिफेंडर: दिपसन टिर्की, प्रदीप मोर, बीरेंद्र लाकडा, कोथाजीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, रुपिंदर पाल सिंह, हरमनप्रीत सिंह, जसजीत सिंह, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास और वरुण कुमार।
मिडफील्डर: चिंगलेनसाना सिंह, एसके उथप्पा, सुमित, सतबीर सिंह, सरदार सिंह, मनप्रीत सिंह, हरजीत सिंह, नीलकांत शर्मा, मनप्रीत (जूनियर) और सिमरनजीत सिंह। फॉरवर्ड: रमनदीप सिंह, एसवी सुनील, तलविंदर सिंह, मनदीप सिंह, अफ्फान यूसुफ, निकिन थिमैया, गुरजंत सिंह, आकाशदीप सिंह, ललित उपाध्याय और अरमान कुरैशी।

Related posts

दिल्ली के अधिकारी का फरमान: टॉप- लो वेस्ट ट्राउजर्स पहन ड्यूटी न करें महिलाएं

bharatkhabar

डीआरएस अपनाने में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं कुंबले

bharatkhabar

ब्राजील पोल वॉल्टर डा सिल्वा को मिली 1 किलो सोने की ईंट

shipra saxena