featured उत्तराखंड

सीएम तीरथ ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण, कहा आमजन को ना हो परेशानी

4 सीएम तीरथ ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण, कहा आमजन को ना हो परेशानी

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर, देहरादून में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया। इस कोविड सेंटर में कोविड- 19 के मानकों के अनुसार सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं।

सीएम तीरथ सिंह रावत

फिलहाल अभी इसकी क्षमता 450 बेड है। जिसमें 500 बेड तत्काल और बढाए जा रहे हैं। कोविड केयर सेंटर में ठहरने वाले लोगों के लिए सुरक्षात्मक दृष्टि से फ्री में आवश्यक सामग्री की किट दी जायेगी। जिसमें भोजन की व्यवस्था की गई है।

‘मरीजों को मिले गुणवत्ता युक्त भोजन’

कोविड केयर सेंटर में सैनेटाइज, थर्मल स्क्रीनिंग, सीसीटीवी कैमरे और कोविड के मानकों के हिसाब से अन्य व्यवस्थाएं की गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां आक्सीजन सपोर्ट बेड भी हों।

3 सीएम तीरथ ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण, कहा आमजन को ना हो परेशानी शौचालय साफ सुथरे हों और गुणवत्ता युक्त भोजन की व्यवस्था हो। किसी कोरोना संक्रमित की स्थिति कुछ बिगड़ने पर तुरंत हायर सेंटर रैफर करते हुए वहां पहुंचाने की समुचित व्यवस्था हो।

सीएम तीरथ ने डीएम को दिया निर्देश

वहीं मुख्यमंत्री तीरथ ने डीएम देहरादून को निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमितों के बेसलाइन असेसमेंट की व्यवस्था हो और आवश्यकता अनुसार उनके ईलाज की व्यवस्था सुनिश्चित हो। निजी अस्पतालों का भी कोविड बेड की क्षमता बढ़ाने में सहयोग लिया जाए।

आम जन को ना हो कोई परेशानी- सीएम

मुख्यमंत्री ने दून अस्पताल और कोरोनेशन अस्पताल का भी जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने कोरोनेशन अस्पताल में कोविड सेंटर जल्द शुरू करने की बात भी कही।

1 सीएम तीरथ ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण, कहा आमजन को ना हो परेशानी

सीएम ने कहा कि सरकार की पूरी कोशिश है कि आम जन को कोई परेशानी न हो। सभी जिलों के अस्पतालो में पर्याप्त आक्सीजन है। दवाईयों व अन्य जरूरी उपकरणों की भी पूरी उपलब्धता है। इस मौके पर सीएम के साथ विधायक उमेश शर्मा काउ और खजानदास भी मौजूद रहे।

Related posts

आज गुजरात दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी, महात्मा गांधी म्यूजियम कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा

mahesh yadav

गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे भूपेंद्र पटेल, BJP विधायक दल की बैठक में फैसला

Saurabh

सितंबर में प्रदेश के निकाय कर्मी कर सकते हैं आंदोलन, जानिए पूरा मामला

Shailendra Singh