featured यूपी

ऑक्सीजन का हुआ भीषण आपातकाल, कई जिलों में खत्म हुई प्राणवायु!

आक्सीजन की कमी

लखनऊ: लखनऊ में ऑक्सीजन का भीषण आपातकाल चल रहा है। कई शहरों में आक्सीजन की भारी किल्लत चल रही है। झांसी, लखनऊ, मेरठ में आक्सीजन खत्म हो गई है। कानपुर, वाराणसी, गोंडा में भी आक्सीजन की भारी किल्लत चल रही है। वहीं अलीगढ़, कन्नौज में आक्सीजन की कमी से मरीज अब दम तोड़ने लगे हैं।

मरीजों को किया जा रहा वापस

अस्पतालों में अव्यवस्था का आलम ये है कि कहीं पर बेड नहीं मिल रहा है तो कहीं रेमडेसिलविर इंजेक्शन का टोटा है तो कहीं कहीं पर मरीजों को स्ट्रेचर पर ही लिटाकर आक्सीजन दी जा रही है।

वहीं कई प्राइवेट अस्पतालों में भी आक्सीजन सिलेंडर खत्म हो गए हैं। जिसके कारण मरीजों को वापस किया जा रहा है। वहीं जो मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं उनकी जान को भी संकट पैदा हो गया है। कोरोना काल की ये अब तक की सबसे बड़ी त्रासदी साबित हुई है।

बता दें कि राजधानी लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भी अभी कुछ घंटा पहले नोटिस निपका दिया गया है कि यहां आक्सीजन खत्म हो गई है। यहां पर कोविड मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है और जो भर्ती हैं उनको वापस भेजा जा रहा है।

पूरे लखनऊ से आ रहीं खबरें

बता दें कि पूरे लखनऊ में इस समय आक्सीजन सिलेंडरों की कमी की खबरें सामने आ रही हैं। विभिन्न अस्पतालों में हालात खराब हो गए हैं। लोगों को जुगाड़ लगाने के बाद भी आक्सीजन नहीं मिल रही है। लोग आक्सीजन सिलेंडर के लिए मारे मारे फिर रहे हैं। सोचा जा सकता है कि जब राजधानी लखनऊ का ये हाल है तो बाकी जिलों में आक्सीजन सिलेंडरों की कैसी आपूर्ति की जा रही होगी।

सीएम योगी लगातार कर रहे प्रयास

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विभिन्न अस्पतालों में आक्सीजन की पूर्ति बनाए रखने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। लेकिन कोरोना के भीषण विस्फोट और मरीजों की संख्या के कारण आक्सीजन सिलेंडरों की कमी हो गई है। वहीं कुछ अस्पताल और सप्लायर पैसे के लालच में मरीजों को परेशान कर रहे हैं।

Related posts

रेलवे स्टेशन पर डॉरमेट्री सहित अन्य सुविधाओं को मिल गई इजाजत, जानें कब से मिलेगी सुविधा

Aditya Mishra

रामलला के पुजारी ने कहा, प्रियंका मंदिर निर्माण का वादा करें, वरना सब स्टंट माना जाएगा

bharatkhabar

राम मंदिर निर्माण के लिये CM त्रिवेंद्र ने की अपील, कहा- इस पुनीत कार्य के लिये करें सहयोग

Shagun Kochhar