Breaking News featured उत्तराखंड राज्य

सीएम रावत ने सारथी हिल पेट्रोल यूनिट को दिखाई हरी झंड़ी

WhatsApp Image 2018 03 20 at 2.49.52 PM सीएम रावत ने सारथी हिल पेट्रोल यूनिट को दिखाई हरी झंड़ी
रुद्रप्रयाग। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत रूद्रप्रयाग में ‘‘सारथी हिल पेट्रोल यूनिट‘‘ का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने त्रियुगीनारायण वैडिंग डेस्टिनेशन और अगस्त्यमुनि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में टेली मेडिसिन सेवा का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हिल पैट्रोल यूनिट पहाड में यातायात व्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस यूनिट में महिलाओं की भूमिका से जहां महिला यात्रियों को बेहतर फायदा मिलेगा वहीं महिला सशक्तिकरण को बढावा देने में भी ये कारगर साबित होगी।सड़क मार्ग से जिला मुख्यालय स्थित गुलाबराय मैदान पहुंचे मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का पुलिस और जिला प्रशासन के साथ ही स्थानीय जनता ने जोरदार स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर  कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद सीएम ने कहा कि सरकार का एक साल का कार्यकाल सफल रूप से संचालित हुआ है और पूरी ईमानदारी से सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भ्रष्टाचार को पनाह देने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
रावत ने कहा कि त्रियुगीनारायण वैडिंग डेस्टिनेशन को वल्र्ड लेवल पर ले जाने का कार्य किया जाएगा। रूद्रप्रयाग प्रशासन की यह एक बेहतर शुरूआत है और आने वाले समय में यह पर्यटन के क्षेत्र में ऐतिहासिक कदम साबित होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगस्त्यमुनि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में टेली मेडिशिन सेवा का शुभारंभ कर दिया गया है, अब मरीजों को अनावश्यक भागदौडी नहीं करनी पडेगी उन्हें हर सुविधा चिकित्सालय में ही उपलब्ध हो जाएगी।
WhatsApp Image 2018 03 20 at 2.49.52 PM सीएम रावत ने सारथी हिल पेट्रोल यूनिट को दिखाई हरी झंड़ी
मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले यात्राकाल में केदारनाथ धाम को और अधिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा और यहां आने वाले श्रद्वालुओं को हर सम्भव सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने जनता से अपील की कि देश-विदेश से आने वाले श्रद्वालुओं के साथ देवभूमि की भावनाओं के अनुरूप व्यवहार करें। कहा कि श्रद्वालु तमाम उम्मीदों और आस्था को लेकर देवभूमि में पहुंचते हैं तो हमारा कर्तव्य है कि उनकी उम्मीदों पर खरा उतरें और उन्हें अच्छा माहौल दें। कार्यक्रम में सहाकारिता एवं प्रोटोकाॅल मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सरकार पूरी ईमानदारी और जनभावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है और आने वाले समय में इसका बेहतर लाभ राज्य को मिलेगा।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने समस्त जिले वासियों को चैत्र नवरात्रों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हिल पैट्रोल यूनिट पहाड के लिए बेहतर से बेहतर साबित होगी, यह यूनिट आपदा, दुर्घटना, ट्रैफिक मैनेजमेंट में बेहतर उपयोगी होगी और इसके लिए जनता का सहयोग भी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि यूनिट में महिलाओं को शामिल कर एक शानदार पहल रूद्रप्रयाग पुलिस ने की है और इसके लिए पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि आने वाली यात्रा को पूरी तरह सफल बनाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है और अधिक से अधिक सुविधाएं धाम में यात्रियों को मिलेंगी।

Related posts

’10 का दम’ के सेट पर अनिल कपूर ने माफी मांगी, कबूला बड़ा सच

mohini kushwaha

दुनिया के खूंखार आतंकी संगठन ISIS के सरगना अबु बकर अल बगदादी को अमेरिका ने बनाया टारगेट

Rani Naqvi

चीन को जेटली को करारा जबाब, कहा नहीं हैं अब 1962 के हालात

piyush shukla