Breaking News उत्तराखंड

सीएम रावत ने किया अगस्तमुनि नगर पंचायत में कई योजनाओं का लोकार्पण

CM RAWAT TUS सीएम रावत ने किया अगस्तमुनि नगर पंचायत में कई योजनाओं का लोकार्पण

देहरादून। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत लगातार सूबे में विकास से जुड़ी योजनाओं और परियोजनाओं को बढ़ाने में लगे हुए हैं। इसी उद्देश्य से उन्होने अगस्त्यमुनि में अगस्त्यमुनि नगर पंचायत कार्यालय एवं बहुद्देशीय मंच का लोकार्पण एवं टैक्सी पार्किंग का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने डेढ करोड की लागत से बनने वाले स्नानाघाट का शिलान्यास भी किया।

CM RAWAT TUS सीएम रावत ने किया अगस्तमुनि नगर पंचायत में कई योजनाओं का लोकार्पण

इस मौके पर जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सरकार पूरी तरह कटिबद्व है। उन्होंने कहा कि आपदा में बहे विजयनगर झूला पुल के अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए धनराशि अवमुक्त की जायेगी। उन्होने कहा कि रूद्रप्रयाग जिले के विकास एवं आपदा से प्रभावित केदारघाटी के लोगों के हर दुखदर्द में सरकार पूरा सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ धाम को भव्य रूप देने का जो एतिहासिक फैसला लिया है, यह भविष्य में क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि इससे हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर पर प्राप्त होंगे।

गौरीकुण्ड में गर्म कुण्ड के निर्माण की कार्यवाही की जा रही है। जल्द ही इस पौराणिक धरोहर को भव्य स्वरूप दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिला मुख्यालय रूद्रप्रयाग में संचालित शंकराचार्य माधवाश्रम महाराज चिकित्सालय में जनता को स्वास्थ्य विभाग की मदद से अत्याधुनिक चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जायेगी। इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चैधरी, मनोज रावत, नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक खत्री, जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, एसपी प्रहलाद नारायण मीणा सहित जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Related posts

डोकलाम पर बोले रक्षामंत्री जेटली कहा हर स्थिति से निपटने के लिए सेना तैयार

piyush shukla

चालान के मामलों में पुलिस पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप, अधिकारियों ने किया इंकार

Trinath Mishra

रसोई: रजनीकांत के साथ खाइए, चुकंदर का हलवा

Trinath Mishra