उत्तराखंड राज्य

पांच दिवसीय फिल्म एप्रिसियेशन कोर्स का शुभारम्भ राजधानी देहरादून में सीएम रावत ने किया

cm rawat film पांच दिवसीय फिल्म एप्रिसियेशन कोर्स का शुभारम्भ राजधानी देहरादून में सीएम रावत ने किया

देहरादून । पांच दिवसीय फिल्म एप्रिसियेशन कोर्स का शुभारम्भ सूबे की राजधानी देहरादून में हुआ। कार्यक्रम का आग़ाज़ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया।है। इसका आयोजन भारतीय फ़िल्म और टेलिविज़न संस्थान पुणे और उत्तराखंड फ़िल्म विकास परिषद के तत्वावधान में हो रहा है। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए फिल्म विकास परिषद उत्तराखंड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और महा निदेशक सूचना डॉ पंकज पाण्डेय ने कहा कि 10 राज्यों के लोगों के साथ तक़रीबन 120 लोग प्रतिभाग कर रहे हैं।

 

cm rawat film पांच दिवसीय फिल्म एप्रिसियेशन कोर्स का शुभारम्भ राजधानी देहरादून में सीएम रावत ने किया

 

बता दें कि सीएम रावत का कहना है कि हमारे प्रदेश में ट्रेंड मैन पॉवर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हमने एफटीआई से सम्पर्क किया जिसके बाद हमने इस कोर्स को सूबे और दूरस्थ क्षेत्रों में लागू करने का सफल आयोजन की शुरूआत हम देहरादून से कर रहे हैं। इस मौक़े पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सम्बोधन करते हुए कहा कि ये कोर्स यहाँ पर आए प्रतिभागियों के जीवन में कौशल को भरेगा । ये कोर्स भी एक तरह का कौशल विकास है। यहाँ पर कई डेस्टिनेशन है जहाँ पर बेहतर फ़िल्मांकन की लोकेशन हैं।

वहीं सीएम रावत ने कहा कि हमारा प्रयास हे कि उत्तराखंड को जो प्रकृति ने दिया है उसकी ख़ूबसूरती उसके साथ अब हम तकनीकि तौर पर यहाँ युवाओं को विकसित करने की ओर प्रगतिशील है। सूबे में हमने शूटिंग शुल्क समाप्त कर दिया। हम फ़िल्मांकन फ़्रेंड्ली प्रदेश बनाने में लगे हुए हैं। अब इसके साथ अब हम फ़िल्म जगत को यहीं पर बेहतर तकनीशियन दे सकते हैं। इसी उद्देश्य से ये कोर्स हम लेकर आए हैं।

Related posts

पहले भी केजरीवाल दे चुके हैं धरना, कड़कती ठंड में सड़क पर सोए थे

mohini kushwaha

जयंत चौधरी को जाट समुदाय का भारी समर्थन, CM योगी को दी चेतावनी 

Aditya Gupta

बीजेपी और टीएमसी के बीच पोस्टर वार शुरू,शाह के रैली ग्राउंड को टीएमसी कार्यकर्ताओं ने TMC पोस्टरों से रंगा

rituraj