featured Breaking News छत्तीसगढ़ देश बिहार

 ‘द स्वच्छ भारत रिवोल्यूशन’ पुस्तक में छाए झारखंड के सीएम रघुवर दास

Raghubar Das  'द स्वच्छ भारत रिवोल्यूशन' पुस्तक में छाए झारखंड के सीएम रघुवर दास

रांची: स्वच्छ भारत मिशन के पांच वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार ने ‘द स्वच्छ भारत रिवोल्यूशन’ पुस्तक जारी की गई है। इस पुस्तक में मुख्यमंत्री रघुवर दास छाए हैं। इसमें पांच साल के दौरान स्वच्छ भारत मिशन से जुड़े लोगों के अनुभवों को साझा किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी प्रस्तावना लिखी है। इस पुस्तक में पॉलिटिकल लीडरशिप चैप्टर में पहले आलेख के रूप में मुख्यमंत्री रघुवर दास के आलेख को स्थान दिया गया है।

बता दें कि पॉलिटिकल लीडरशिप में मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रयास की सराहना की गई है। इस पुस्तक का संपादन केंद्रीय पेयजल स्वच्छता सचिव परमेश्वरन अय्यर ने किया है। केंद्र से विशेष रूप से मुख्यमंत्री के लिए आई इस पुस्तक की प्रति को विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने मुख्यमंत्री को भेंट की।

वहीं इसमें देश में पहली बार रानी मिस्त्री के माध्यम से महिलाओं को भी शौचालय निर्माण से जोड़ा गया। शौचालयों पर आकर्षक पेंटिंग कराई गई। स्वच्छता संकल्प अभियान चलाकर 15 लाख ग्रामीण महिलाओं को जोड़कर 3.5 लाख शौचालयों का निर्माण कराया गया। 2014 में 80 फीसद जनता को शौचालय की सुविधा नहीं थी। 

साथ ही प्रकृति के अनुकूल ट्वीन पिट शौचालय तकनीक को बढ़ावा दिया। 70 हजार महिलाओं को प्रशिक्षण देकर रानी मिस्त्री बनाया। 15 नवंबर 2018 को झारखंड को खुले में शौच मुक्त घोषित कर दिया गया। इसमें केंद्र सरकार से हर संभव मदद मिली।

Related posts

‘शिवाय’ के पोस्टर पर अजय देवगन के खिलाफ केस दर्ज

bharatkhabar

राजस्थानःबुनकरों को कराया जाएगा एक्सपोजर विजिट,चर्म शिल्पियों के प्रशिक्षण की होगी व्यवस्था

mahesh yadav

सचिन पायलट की कांग्रेस में होगी वापसी, कांग्रेस ने दिया बड़ा बयान..

Rozy Ali